उत्तर प्रदेश चली तबादलों की रेल: प्रशासनिक बड़ा फेरबदल, CM योगी ने कुल पांच जिलों के डीएम बदले, जाने कोन कहा गया!

0
640

AIN NEWS 1 उत्तर प्रदेश: बता दें यूपी में प्रशासनिक व्यवस्था को और भी ज्यादा चुस्त- दुरुस्त बनाने के लिए एक बार फिर से तबादला का दौर चल पड़ा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ही पांच जिलों में नए अफसरों की तैनाती दी गई है। कुल आठ अफसरों को इधर से उधर भी किया गया है। श्रावस्ती, औरैया, प्रतापगढ़, देवरिया और बागपत के डीएम भी बदले गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार विशेष सचिव गृह अखण्ड प्रताप सिंह को अब देवरिया का डीएम बनाया गया है।

PM मोदी ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर की समीक्षा बैठक, घायलों के रेस्क्यू का काम पूरा

अखण्ड 2010 बैच के ही आईएएस अधिकारी हैं। डीएम बागपत रहे राजकमल यादव की जगह देवरिया के डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह अब डीएम बागपत बनाया गया है। जितेन्द्र प्रताप सिंह भी 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। राजकमल यादव को अब अपर आयुक्त उद्योग बना दिया गया है। प्रतापगढ़ के डीएम नितिन बंसल भी विशेष सचिव गृह बनाए गए हैं।श्रावस्ती की डीएम रहीं नेहा प्रकाश को अब डीएम औरैया बनाया गया है। नेहा 2012 बैच की ही आईएएस अधिकारी हैं। वहीं औरैया के डीएम रहे प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को अब प्रतापगढ़ का डीएम बनाया गया है।

मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने 93 बसों को दिखाई हरी झंडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here