Ainnews1: अजब गजब गुजरात के वडोदरा की एक लड़की क्षमा बिंदू ने खुद से ही विवाह किया । 24 साल की क्षमा ने अपनी शादी की तारीख खुद तय 11 जून को रख ली , अब चुके खुद ही दूल्हा खुद ही दुल्हन तो बिंदू ने अपनी शादी दो दिन पहले यानी 9 जून को ही कर ली कौन रोकने वाला है । देखने वाली बात ये रही कि क्षमा की शादी में वो सारी रस्में की गईं जो एक सम्पूर्ण शादी में हुआ करती हैं। क्षमा बिंदू के ‘आत्मविवाह’ को गुजरात में एकल विवाह यानी Sologamy कहा जा रहा है । क्षमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हल्दी, मेहंदी सहित तमाम रस्मों की फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बिंदु अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक शादी की नौटंकी करती बेहद खुश नजर आ रही हैं।वडोदरा के सुभानपुरा रोड पर किराए के फ्लैट में रहने वाली क्षमा बिंदु उस वक्त सुर्खियों में आने के लिये ही खुद से ही शादी करने का ऐलान कर दिया। क्षमा ने पहले घोषणा की थी कि वह मंदिर में एक हिंदू समारोह में आत्मविवाह करेंगी। लेकिन चुके दूल्हा दुल्हन वह स्वम थी अब तो तय तारीख से दो दिन पहले ही अपने आप के साथ 7 फेरे ले लिए।