क्या सस्पेंड पुलिसकर्मी थाने में निपटा रहा था मामला, महिला से छेड़छाड़ का था आरोप, SHO बोले-पुरानी फाइल समझाने आया था!

0
692

AIN NEWS 1: बता दें भरतपुर के चिकसाना थाने से 25 दिन पहले ही निलंबित हुआ कॉन्स्टेबल थाने में ही परिवादियों का केस निपटाते हुए वहा कैमरे में कैद हो गया। जब निलंबित हुए इस पुलिसकर्मी से बात की तो उसका कहना था कि वह अपना चार्ज देने ही आया है।वहीं इस थाना के इंचार्ज ने कॉन्स्टेबल का बचाव करते हुए कहा कि जो फ़ाइल उसने लिखी हैं वह उन्हें समझाने के लिए ही आया है। जबकि उसे 25 दिन पहले ही होटल के अंदर एक महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में ही उसे निलंबित किया जा चुका है।

जान ले निलंबित कॉन्स्टेबल लखन मीणा 23 मई को सेवर थाना इलाके में स्थित एक होटल में रात 11 बजे शराब के नशे में पहुंचा गया था। इस होटल के मालिक के अनुसार उसने अपने साथियों के साथ होटल में रुक रही एक अलीगढ़ की महिला से काफ़ी छेड़छाड़ की।

इस मामले में होटल मालिक की तरफ से सेवर थाना इलाका में ही इसका एक मामला भी दर्ज करवाया गया था। इस मामले में कॉन्स्टेबल का एक वीडियो सामने आने के बाद पूर्व में रहे एसपी श्याम सिंह ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया था। जिसके बाद से उसे पुलिस लाइन भेज दिया गया।जिसके बाद से यह निलंबित कॉन्स्टेबल पुलिस लाइन में भी तीन दिन गैरहाजिर है, और उसे आज चिकसाना थाने के अंदर ही एक परिवादी की फाइल लिखते देखा गया।यह निलंबित कॉन्स्टेबल लखन मीणा निलंबन से पहले चिकसाना थाना अधिकारी विनोद मीणा का ही रीडर हुआ करता था।

इस परिवादी से बात करते हुए पकड़े जाने पर लखन मीणा ने कहा कि वह तो यहां पर अपना चार्ज देने के लिए आया है। मैं इन थाना अधिकारी का रीडर लगा हुआ था। मगर निलंबन के बाद से ही मेरी ड्यूटी पुलिस लाइन में लगी हुई है।

आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, रामकथा को निम्नस्तरीय दिखाने का आरोप !

वहीं इस पूरे मामले पर चिकसाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि वह निलंबित होने से पहले लखन लाल मीणा यहां पर काम करता था और अब वह अपने द्वारा पूर्व में लिखी गई एक फाइल को समझाने के लिए ही आया है।

मोहब्बत की दुकान’ में प्यार भी मिलता है ये राहुल गांधी को साबित करना होगा’, अध्यादेश पर AAP नेता का बयान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here