AIN NEWS 1:SDM Jyoti Maurya बता दें जब से ज्योति मौर्य की बेवफाई के चर्चे हुऐ हैं तब से ही रोज कोई ना कोई उससे जुड़ा मामला आ रहा है। अब ऐसे ही एक मामले में पति ने अपनी पत्नी की पढ़ाई का खर्च देने से ही साफ़ इनकार कर दिया है। यह मामला बिहारी के बक्सर की रहने वाली खुशबू का ही है। वह प्रयागराज में रहकर ही BPPSC की तैयारी कर रहीं थी। उनका पति पिंटू कुमार सिंह ने उन्हे वापस बुला लिया। पिंटू ने अब उनकी पढ़ाई का खर्च देने से बिल्कुल मना कर दिया। तो खुश्बू मुरार इस मामले को लेकर थाने पहंची। उन्होंने कहा कि मेरे पति ने केवल इस वजह से इनकार कर दिया कि कहीं तुम भी ज्योति मौर्य की तरह से बेवफा न हो जाओ। खुशबू ने कहा, “मैं प्रयागराज में रह कर पढ़ाई करती थी, लेकिन मेरे पति ने मुझे अब पैसा देने से इनकार कर दिया है। उन्होने कहा हर कोई ज्योति मौर्य नहीं हो सकता, इसीलिए मैं थाने पर आई हूं।

जान ले खुशबू ”प्रयागराज में BPPSC की कर रही थी तैयारी

बता दें चौगाई गांव के रहने वाले पिंटू कुमार सिंह की शादी साल 2010 में ही हुई थी। और पिंटू अपनी पत्नी खुशबू को प्रयागराज में रखकर BPPSC की तैयारी करा रहा था। पिछले दिनों जबसे SDM ज्योति मौर्य केस ने ऐसा तूल पकड़ा कि पिंटू ने भी अपनी पत्नी को अब घर वापस बुला लिया।

इस मामले में SDM ज्योति मौर्य के केस से आहत हैं पिंटू

इस मामले में पति पिंटू सिंह ने साफ़ कहा , “मैं SDM ज्योति मौर्य केस से काफी ज्यादा आहत हूं। मैं अपनी पूरी क्षमता से अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए प्रयागराज भेजा था। लेकीन अब मैं पत्नी को आगे नहीं पढ़ा सकता। पत्नी को पढ़ना है तो वह पढ़े, लेकिन मैं पैसा नहीं दे सकता हूं।”

जान ले क्या है SDM ज्योति मौर्य का पूरा केस?

यूपी के बरेली के ही सेमेखेड़ा में एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात ज्योति मौर्य और प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आलोक मौर्य के बीच काफ़ी ज्यादा विवाद की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। ज्योति ने अपने पति आलोक मौर्य और उनके परिवार पर उनसे दहेज मांगने का भी आरोप लगाया है। वहीं, आलोक का साफ़ आरोप है कि ज्योति ने उनकी हत्या की साजिश भी रची है।

दिल्ली पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की, बोले UCC है मुलाकात का आहम मुद्दा ! 

 

दिल्ली पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की, बोले UCC है मुलाकात का आहम मुद्दा !

नागेश्वर बाबा मंदिर में अलग-अलग रुप में शृंगार किया जा रहा है खाटू श्याम और महाकाल का ! 

 

नागेश्वर बाबा मंदिर में अलग-अलग रुप में शृंगार किया जा रहा है खाटू श्याम और महाकाल का !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here