अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर भाजपा पर साधा निशाना !
दिन पर दिन महंगाई कम होनी की जगह बढ़ रही है। भाजपा राज में महंगाई और बेरोजगारी के चलते लोग कर्ज में डूब रहे है अगर सब्जी की बात करे तो टमाटर हो या अदरक, परवल, शिमला मिर्च, हरी मिर्च हो या मशरूम सभी के दाम आसमान छूने लगे हैं एक समय था जब 20 रुपये किलो टमाटर कोई पूछ नही रहा था और आज के समय मे 20 रुपये वाला टमाटर 200 रुपये के पार पहुंच गया है।
आपको बता दें कि बढ़ती महगाई तो लेकर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है उन्होने कहा कि भाजपा राज में अवैध वसूली और लूट के चलते जनता की जेब पर महंगाई का डाका पड़ रहा है। टमाटर हो या अदरक, परवल, शिमला मिर्च, हरी मिर्च हो या मशरूम सभी के दाम आसमान छूने लगे हैं। अखिलेश ने जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
साथ ही दूसरी ओर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सर्व सेवा संघ, राजघाट वाराणसी की भूमि पर वर्ष 1962 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने गांधी विद्या संस्थान की स्थापना की थी। वही वाराणसी के कमिश्नर ने कब्जा कर इसे एक सरकारी संस्थान को सौंप दिया है और ध्वस्तीकरण की धमकी भी दी है। अखिलेश ने इस फैसले को अनुचित बताया है। कहा कि भाजपा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से चिढ़ जगजाहिर है।
अखिलेश यादव ने कहा कि झूठे वादे कर सरकार में आई भाजपा न महंगाई रोक पाई और न ही बेरोजगारी कम कर पाई है। बस भाजपा वालो को गरीब के घरों में बुलडोजर चलाना आता है।