AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते हैं युवक-युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने के खेल में अब तक कुल तीन खिलाड़ी गाजियाबाद पुलिस की पकड़ में आ गए हैं। इनमे एक इंजीनियर है, एक डॉक्टर और एक किसी कॉल सेंटर का कर्मचारी। इनमें से जो भी जहां पर काम करता था, वहीं पर यह अपने शिकार की तलाश में रहते थे। जो भी कोई शख्स अपने परिवार से कुछ भी नाराज नजर आता, उसी पर यह लोग अपने फरेब का जाल फेंक देते थे। उसके साथ अपनी नजदीकी बढ़ाते, उससे दोस्ती करते और फिर जैसे ही मौका मिलता यह उस व्यक्ति का ब्रेन वाश कर डालते। इसके बाद ही उस पर धर्म परिवर्तन के लिए एक विशेष तरह से दबाव बनाते थे। पुलिस का तो यह दावा है कि यह कोई बहुत बड़ा नेटवर्क है। इसकी अभी कई कड़ियां जुड़ना अभी बाकी है। जल्द ही इसमें बड़े खुलासे हो सकते है। बता दें गाजियाबाद के ही खोड़ा की रहने वाली लड़की नीरू बिष्ट के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी किसी राहिल से घंटों चैट किया करती थी। इस पूरे चैट का रिकार्ड निकलवाकर उसे प्रिंट कराया गया। ये कुल 30 पेज में आया। इसमें एक चैट में तो राहिल नीरू से कह रहा है कि किसी की भी असली जिंदगी मौत के बाद शुरू होती है। और अच्छे काम करने वालों को ही मौत के बाद मे जन्नत मिलती है।

ओर इस जन्नत पाने के लिए बहुत सारे पापड़ बेलने पड़ते हैं। अगर तुम्हें भी जन्नत चाहिए तो तुम्हे मानव बम भी बनना होगा। पुलिस अब यह सब मालूम करने का प्रयास कर रही है कि कहीं यह राहिल के तार किसी बड़े आतंकी संगठन से तो नहीं जुड़े हैं। इस मामले में अभी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां भी अपनी पड़ताल कर रही हैं। सबके सामने सबसे अहम सवाल यही है कि आखिर इस नीरू को मानव बम बनने के लिए कहने के पीछे इस राहिल का मकसद क्या था।

जान ले अपना जाल बिछाने के बाद धर्म परिवर्तन के लिए लोगो को उकसाते हैं यह जमाती

राहिल ने पुलिस की कड़ी पूछताछ में यह भी बताया कि नेपाल और कर्नाटक से ही जमात में आए लोगों ने ही उसे इस प्रकार से धर्म परिवर्तन कराने के लिए उकसाया। जब उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया तो फिर उसे इन जमातियों के पास ले जाया गया था। वहा जमातियों ने इससे कहा था कि जैसे तुम अब इस्लाम में आए हो, वैसे ही और लोगों को भी इस्लाम में ले कर आओ । पुलिस का यहां तक कहना है कि इस नेटवर्क में जुड़े सभी लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया जाएगा। इन गिरफ्तार आरोपियों से एटीएस ने भी काफ़ी पूछताछ की। जल्द ही इस मामले में और भी एजेंसियां जानकारी करने के लिए आ सकती हैं। पुलिस का यह कहना है कि जरूरत पड़ी तो इन आरोपियों को रिमांड पर भी लिया जाएगा।

इस मामले में धोखा खाकर भी नहीं मानी नीरू- बोली, राहिल के साथ ही रहना है

पुलिस का भी कहना है कि राहिल नीरू को पहली बार ही राहुल बनकर मिला था। उसने बाद इसने बताया कि वह पहले राहुल था, अब वह राहिल है। लेकीन उसने उसे यह नहीं बताया कि उसकी शादी भी अब्दुल्ला की बहन इकरा से हो चुकी है। जब उसे लगा कि नीरू उसके फरेब के जाल में पूरी तरह से फंस चुकी है, तब उससे उससे कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। नीरू इसके लिए आसानी से राजी नहीं हो रही थी।इस पर उसने उसे अपने साथ ऑनलाइन निकाह के लिए राजी किया। इसके बाद वह कहने लगा कि इस्लाम में ऑनलाइन निकाह भी मान्य नहीं है। इस पर नीरू ने कुछ दिन का इंतजार के लिए कहा तो राहिल ने एक फर्जी कहानी बना दी। बोला, उसके परिवार वाले अब उस पर निकाह के लिए काफ़ी ज्यादा दबाव डाल रहे हैं, ओर वे लड़की भी पसंद कर चुके हैं। लड़की के नाम पर उसे उसने अपनी ही पत्नी इकरा का फोटो भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इन सब बातों का पता चल जाने पर भी यह लड़की नीरू यही कह रही है कि उसे तो राहिल के साथ ही रहना है।उसने नीरू को अपने साथ ऑनलाइन निकाह के लिए राजी किया। इसके बाद कहा, इस्लाम में ऑनलाइन निकाह भी मान्य नहीं है।

जान ले ऐसे फंसाते थे लोगो को जाल में

1. यह धर्म परिवर्तन कराने के लिए ऐसे ही लोगों को चुनते थे जो भी अपने परिवार से भावनात्मक रूप से नहीं जुड़े हुए नहीं होते थे या नाराज रहते थे।

2. ये लोग ऐसे लोगों से भावनात्मक रूप से काफ़ी हद तक जुड़ जाते थे और खुद को भी उनकी तरह दुखी या परिवार से प्यार न पाने वाला बताते थे।

3. बातों-बातों मे ही यह उनके धर्म की आलोचना करते थे और अपने धर्म इस्लाम की खूबियां उन्हे बताते थे।

4. इस्लाम को ही सबसे बेहतर धर्म बताकर यह लोग मानसिक रूप से उन्हे उनके धर्म परिवर्तन के लिए तैयार करते थे।

5. जो भी व्यक्ति इस गिरोह के सदस्य की बातों में फंस जाता, उसका ये लोग आसानी से धर्म परिवर्तन करा देते थे।

(यहां वो सब बताया गया है जैसा पुलिस ने पुछताछ के आधार पर बताया है )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here