AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में काफ़ी ज्यादा भारी वर्षा होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। अभी राजस्थान एवं हरियाणा के ऊपर बने हुए चक्रवाती दबाव का असर अब उत्तर प्रदेश के मौसम पर पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तक बारिश के साथ 13 जुलाई तक ही कहीं-कहीं बहुत ज्यादा बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं इसके लिए केन्द्रीय जल आयोग ने 16 जुलाई तक के लिए ही अब प्रदेश के कई इलाकों में जल स्तर के बढ़ने से पूरी तरह बाढ़ के खतरे को लेकर भी चेताया है। केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक तो नदीयो का जल स्तर बढ़ने के कारण ही बदायूं, शामली, बाराबंकी, हापुड़, कुशीनगर, मुरादाबाद, बलरामपुर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, और बहराइच को भी इस समय अलर्ट किया गया है। ओर आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के की माने तो प्रदेश के उत्तराखंड से सटे हुए हिमालय की तराई के जिलों में जगह जगह अत्यधिक भारी वर्षा होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। पूरे प्रदेश में ही मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश हरदोई में कुल 54.2 मिमी, इटावा में कुल 53, नजीबाबाद में कुल 35.6, झांसी में कुल 32.4, लखीमपुर खीरी में कुल 22 मिमी तक दर्ज की गई।

इधर यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह से घने बादल झा गए हैं। यहां दिन में हल्की से लेकर भारी बारिश तक की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here