उत्तर प्रदेश: निकाह के बाद दूल्हे आसिफ़ ने मांगी कार और ज्वैलरी नहीं मिलने पर बोला तीन तलाक, दुल्हन पछ हाथ जोड़ता रह गया, एफआईआर दर्ज!

0
797

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजगंज मे स्थित एक मैरिज होम में गुरुवार तड़के दो बजे दो बहनों का एक साथ निकाह हुआ। एक की तो विदाई हो गई। लेकीन दूसरी लड़की की विदाई से पहले ससुरालियों ने वहा पर कार और कुछ जेवरात की मांग रख दी। लड़की पक्ष ने उनकी काफी मिन्नतें कीं। हाथ तक जोड़े, लेकिन फिर भी ससुराली नहीं माने। दूल्हा भी अपने रिश्तेदारों के सामने ही दो घंटे बाद मे तीन बार तलाक बोलकर वहा से चला गया। इस मामले में अब दूल्हे सहित छह लोगो के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें ढोलीखार, मंटोला निवासी कामरान वारसी ने बताया कि बुधवार को उसकी ही दो बहनों गौरी और डौली का निकाह फतेहाबाद रोड स्थित प्रियांशु गार्डन में हुआ था। इस शादी में बहनों को गृहस्थी का सारा सामान, जेवरात, कैश, दावत पर भी करीब 30 लाख रुपये का पूरा खर्च किया गया। काफ़ी धूमधाम से यह बरात भी चढ़ी। पहले तो यहां गौरी का निकाह पढ़ा गया। इसके बाद गौरी अपने दूल्हे अमन के साथ ही विदा हो गई। इसके बाद वहा तड़के चार बजे डौली का निकाह हुआ। इसके बाद ही उसकी भी उनके दूल्हे आसिफ के साथ विदाई की बारी आई। इसी बीच आरोप है कि दूल्हे के परिजन ने वहा कार की डिमांड कर दी। दुल्हन के घरवालों ने उनसे काफी मिन्नत की लेकिन ससुरालीजन का दिल बिलकुल नहीं पसीजा। परिवार के लोगों के बार बार समझाने पर भी वो दुल्हन की विदाई के लिए तैयार ही नहीं हुए। यह पूरा हंगामा होते देखकर दूल्हे के ही अधिकांश परिजन भी वहां से चले गए। लेकीन अपने चंद रिश्तेदार के साथ ही दूल्हा आसिफ रुका हुआ था। उसके बाद वह भी सुबह 6 बजे वो अपनी दुल्हन डौली के सामने ही तीन बार तलाक बोलकर वहा से चला गया।

इस मामले में छह लोगो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

कामरान की सूचना पर ही इस मैरिज होम पर पुलिस पहुंची। इस मामले में नाला चूनपचान, नाई की मंडी निवासी आसिफ, मुन्नी, परवेश, सलमान, रुखसार, नजराना और फहरीन के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय का साफ़ साफ़ कहना है कि इस मामले की विवेचना की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here