AIN NEWS 1: मेरठ के दौराला में एक गांव से लापता हुई बीएससी द्वितीय वर्ष की एक छात्रा को पुलिस ने बुधवार देर रात को अलीगढ़ के बस स्टैंड से ही बरामद किया था। शुक्रवार को पुलिस ने इस छात्रा का मेडिकल कराकर उसे वहां कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में उसके द्वारा 164 के दिए बयानों में छात्रा ने अपने स्वजन द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह से नकारते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि वह अपनी मर्जी से ही गई थी। ओर अपनी मर्जी से ही वह वापस आ गई। इसमें और किसी का कोई भी दोष नहीं है। जिसके बाद यह छात्रा अपने स्वजन संग अपने घर चली गई।
उसकी दोस्ती टाइल मिस्त्री कासिफ से हो गई थी
यहां बता दें दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी 19 वर्षीय युवती खतौली के एक जैन कालेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। इस छात्रा संग ही खतौली की शराफत कालोनी निवासी मुस्लिम छात्रा भी वहा पर पढ़ती है। हिंदू छात्रा का अपनी सहेली के घर पर शराफत कालोनी में भी आना जाना था। यहीं पर इस हिंदू छात्रा की सहेली का भाई टाइल मिस्त्री कासिफ रहता है जिससे इसकी दोस्ती हुई और दोनों में प्यार हो गया। मंगलवार को इस छात्रा ने घर से कालेज जाने को निकली, फिर वह वापस नहीं आई। स्वजन ने मंगलवार रात को दौराला थाने में ही कासिफ पर शक जताते हुए छात्रा को ले जाने का आरोप लगाकर धारा-366 में एक केस दर्ज कराया।
इस छात्रा को अब अलीगढ़ से किया बरामद
इस मामले में पुलिस ने कासिफ को धर दबोचा। जिसके बाद से पुलिस ने लोकेशन के आधार पर इस छात्रा को भी अलीगढ़ के बस स्टैंड से बरामद किया। थाने में इस छात्रा ने 161 के बयान दर्ज के बाद मेडिकल कराकर शुक्रवार को छात्रा को वहा कोर्ट में पेश किया, जहां पर छात्रा ने अपने स्वजन द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को झूठे बताते हुए अपनी मर्जी से जाने और आने की भी बात कही। कोर्ट से यह छात्रा अपने घर चली गई, मगर कासिफ अभी पुलिस गिरफ्त में ही है। जिस पर पुलिस शनिवार को अपने अधिकारियों से बात कर निर्णय लेगी।
इस छात्रा की भी मंतांतरण की थी तैयारी, मदरसे से हुई बरामद
शनिवार की तरह ही शुक्रवार को भी चर्चा रही कि इस छात्रा को भी पुलिस ने अलीगढ़ के मदरसे से ही बरामद किया है। इस छात्रा का मतांतरण कराकर उसका निकाह कराने की पूरी तैयारी थी। इस बारे में जब वहां इंस्पेक्टर व छात्रा से पूछा गया तो उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया। छात्रा अभी अपने बयानों पर कायम है।