उत्तर प्रदेश में मदरसे पर चला योगी बुलडोजर, अवैध दुकानों को भी किया ध्वस्त मौलाना तौकीर हुसैन का था कब्जा!

0
842

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में अगर कोई भी अवैध तरीके से बनाई गई प्रॉपर्टी होगी तो इस पर योगी सरकार का एक्शन लगातार चल रहा है। अब बरेली जिले की ही तहसील नवाबगंज के गांव रूपपुर पैगा में भी शिक्षा विभाग की जमीन पर ही कब्जा करके बनाए गए मदरसा और एक दर्जन दुकानों को प्रशासन ने गुरुवार सुबह बुलडोजर लगा कर तोड़ दिया। इस दौरान वहां पर सीओ नवाबगंज समेत ही काफ़ी बड़ी तादात में पुलिस बल भी मौजूद रहा। जान ले नवाबगंज तहसील क्षेत्र के ही गांव रूपपुर पैगा ग्राम समाज की लगभग एक बीघा से ज्यादा जमीन शिक्षा विभाग को आवंटित की गई थी। लेकीन करीब साल भर पहले गांव के ही एक मौलाना तौकीर हुसैन ने इस भूमि पर अपना कब्जा करके वहां पर मरदसा और एक दर्जन दुकानों का भी निर्माण करा दिया। इसके बाद उन्होंने इस मदरसे में बच्चों को शिक्षा देने का काम भी शुरू कर दिया । इस पर पिछले दिनों ही गांव के ही एक व्यक्ति ने काफ़ी गोपनीय रूप एसडीएम राजेश चंद्रा से इसकी शिकायत भी कर दी। उन्होंने जब इस शिकायत की जांच कराई तो उसमें अवैध कब्जे की पुर्ण रूप से पुष्टि हो गई।

इस पर 21 जुलाई को ही एसडीएम नवाबगंज राजेश चंद्रा और सीओ चमन सिंह चावड़ा वहा पर फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और राजस्व टीम से इस पूरी भूमि की पैमाइश करायी। इस दौरान इस पर स्थित मदरसा और सभी दुकानें शिक्षा विभाग भूमि पर बनी पाए जाने से पूरे निर्माण को ही सील कर दिया। इसके बाद से ही यहां पर आगे की कार्रवाई शुरू हुई और गुरुवार सुबह एसडीएम नवाबगंज ने मदरसा व इस अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें वहां पर ध्वस्त करा दिया। इस दौरान ही सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा समेत काफ़ी बड़ी तादात में पुलिस बल मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here