AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में श्रेया आत्महत्या में मामले में ही प्रधानाचार्य और क्लास टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में आज यानी मंगलवार को निजी विद्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं अभिभावक महासंघ सभी अभिभावकों की बैठक बुलाकर नौ अगस्त को बच्चों को विद्यालय न भेजने की अपनी पूरी रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। जान ले नगर के प्रतिष्ठित चिल्ड्रन कॉलेज की छात्रा श्रेया तिवारी की आत्महत्या मामले में पुलिस ने कालेज की ही प्रधानाचार्या और क्लास टीचर को भी छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में जेल भेज दिया है। इस बात को लेकर अब निजी विद्यालयों के प्रबंधकों में काफ़ी ज्यादा रोष व्याप्त है। पूरे प्रदेश के साथ ही यहां जिले में भी मंगलवार को आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के निजी विद्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे। सभी अभिभावकों को सोमवार की रात को विद्यलय बंद होने की सूचना दी गई। वहीं इस बंदी के बीच में ही अभिभावक महांसघ भी नौ अगस्त को बच्चों को उनके विद्यालय न भेजने की अपनी अपील को अमली जामा पहनाने में पूरी तरह से जुटा हुआ है। उसके द्वारा नगर के वेस्ली इंटर कालेज परिसर में ही अभिभावकों से अपील कर उन्हे बुलाया गया है। जिसमें उनके द्वारा अभिभावकों से बातचीत कर इसकी सफलता को लेकर पूरी तरह से रणनीति बनाई जाएगी।
Home देश Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश:आज प्रदेश प्राइवेट स्कूल बंद,अभिभावक महासंघ ने भी बुलाई सभी अभिभावकों...