AIN NEWS 1: वैसे तो ऐसा बहुत ही कम होता है कि आप कार को चलाएं और उसका एसी ना चल रहा हो. दरअसल, ऐसा आजकल हर कोई एसी ऑन करके ही अपनी गाड़ी चलाता है. ओर हो सकता है कि आप भी ऐसा ही करते होगे, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आख़िर इसका फ्यूल कंजप्शन पर क्या असर होता है. जान ले होता क्या है कि जब भी आप अपनी कार का एसी ऑन करके हैं तो इससे आपकी कार का माइलेज कुछ प्रभावित होता है. लेकिन, कई सारे लोगों का सवाल है कि अगर गाड़ी चलाए ही नहीं और एसी को ऑन रखें तो कार का फ्यूल आखिर खर्च किस हिसाब से होता है.ऐसे में अगर कार के एसी की ही बात करें तो कार का एसी जब ऑन होता है तो यह अल्टरनेटर से मिलने वाली पूरी एनर्जी का प्रयोग करता है और यह एनर्जी इंजन के जरिए ही मिलती है. इंजन, फ्यूल टैंक से ही फ्यूल का इस्तेमाल करता है, लेकिन जब तक आपकी कार स्टार्ट नहीं होती तब तक AC भी ऑन नहीं होता है, क्योंकि AC के कंप्रेसर से जुड़ी बेल्ट तभी घूमेगी जब आपकी कार का इंजन स्टार्ट होगा. इससे ही एसी की बैट्री भी चार्ज होती है. फिर सामान्य एसी की तरह यह अपना काम करता है.ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि एसी का आपकी कार के माइलेज पर कितना असर होता है और अगर आपकी खड़ी गाड़ी में ही एसी चलाएं तो आपका कितना पेट्रोल खर्च होगा.

तो आईए हम जानते हैं कि आखिर किस तरह कार के एसी का क्या प्रभाव होता है…

जाने कैसे चलता है कार का एसी?

कार के माइलेज पर होता है कितना असर होता है?

कार की एसी चलने से आपकी कार का माइलेज करीब 5 से 7 फीसदी का फर्क तो जरूर ही पड़ता है. कई रिपोर्ट्स में यह भी माना जाता है कि एसी का माइलेज पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ता है. दरअसल, होता क्या है कि जब हम कार में एसी चलाते हैं तो इसका कई तरह से आपकी गाड़ी पर असर पड़ता है. जैसे अगर हाईवे पर हम तेज स्पीड में कार चलाते हैं और खिड़कियां खोलकर चलाते हैं तो इसका प्रभाव गाड़ी की स्पीड पर भी पड़ता है. इससे आपका फ्यूल खर्च पर ज्यादा असर पड़ता है. इसलिए हाइवे पर अगर आप एसी के साथ चला रहे हैं तो माइलेज पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.वहीं, अगर सामान्य स्थिति में एसी के साथ आप गाड़ी चलाते हैं तो 5 से 7 फीसदी तक माइलेज पर असर पड़ ही जाता है. मगर इसका ऐसा मतलब नहीं है कि आपको बार बार एसी बंद करने या चालू करने की यहां जरूरत पड़े.

जान ले अगर खड़ी कार में एसी चलाए तो क्या होगा?

अलग अलग रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर आप की कार के 1000 सीसी के इंजन को अगर ऑन रखा जाए तो इसमें एक घंटे में करीब 0.6 लीटर पेट्रोल का खर्च होता है. वहीं, अगर एसी चलाकर गाड़ी को ऑन रखा जाए तो फिर आपकी कार के फ्यूल का खर्च करीब दोगुना ही हो जाता है. इस स्थिति में एक घंटे का ही पेट्रोल खर्च 1.2 लीटर तक हो सकता है. वैसे यह कार के इंजन पर भी निर्भर करता है कि आखिर कार में एसी चलाने का क्या क्या असर होता है. अगर आप सामान्य हैचबैक कारों की बात करें तो यह खर्च 1 लीटर से 1.2 लीटर तक हो सकता है. मगर ध्यान रखें गाड़ी की स्थिति, इंजन, एसी की स्थिति भी इसमें काफ़ी अहम कारण बनते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here