AIN NEWS 1: वैसे तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर हर दिन ही कुछ न कुछ खबर आती ही रहती है. उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में काफ़ी ज्यादा चर्चा है कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी अब INDIA गठबंधन में भले ही हों लेकिन वह इस समय बीजेपी वाले NDA मे गठबंधन में भी अपनी जगह तलाश रहे हैं. लेकीन इसी दौरान जयंत चौधरी का एक बहुत बड़ा बयान सामने आया है जिसने उन्होने बिल्कुल ही साफ कर दिया है कि वह अब भी समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के साथ मे ही हैं.

उन्होने कहा मैं बहुत जिद्दी आदमी हूं- जयंत चौधरी

जान ले रालोद नेता जयंत चौधरी ने यूपी में हर प्रकार की चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए उन्होने कहा कि “जो मुझे समझ नहीं पाए वही इसी बात की चर्चा ज्यादा कर रहे हैं. मैं बहुत ही जिद्दी आदमी हूं, जब कह देता हूं, मन बना लेता हूं तो बदलता नहीं हूं.” इसके साथ मे ही जंयत चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान कि वह 2024 में भी वापस आ रहे हैं इस पर भी उन्होने पलटवार किया है. रालोद नेता ने अपने अंदाज में कहा कि हर नेता चाहता है कि वह खुद पर विश्वास दिखाए और सभी सीटों पर उसकी ही पार्टी जीते. पीएम मोदी का बयान भी कुछ ऐसा ही है इसलिए इसे अधिक सीरियसली नहीं लेना चाहिए.

उन्होने कहा INDIA गठबंधन से डरे हुए हैं पीएम मोदी

इसके अलावा भी जयंत चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी INDIA गठबंधन को भी नए-नए नाम दे रहे हैं. इससे भी साफ पता चल रहा है कि पीएम मोदी इस बार डरे हैं, उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन को एक ही अपना विजन है. माना तो जा रहा है कि पश्चिमी यूपी कई लोकसभा सीटों पर जयंत चौधरी अखिलेश के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ सकते हैं, इससे पहले भी जयंत ने अखिलेश यादव के साथ मिलकर 2022 विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में ही जयंत की पार्टी रालोद ने कई सीटों पर जीत भी भी दर्ज की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here