( देखे विडियो) बच्चें ने नहीं सुनाया 5 का पहाड़ा टीचर ने क्लास के बच्चो से ही दिलाई सजा, बोले राहुल गांधी – भाजपा का फैलाया केरोसीन, लगा रहा है आग!

0
883

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक स्कूल में एक महिला टीचर ने यूकेजी के छात्र को उसकी क्लास में ही उसके साथियों से थप्पड़ लगवाएं। इस बच्चे का कसूर था सिर्फ इतना कि उसने 5 का पहाड़ा पूरा नहीं सुनाया। इस पर यह टीचर भड़क गईं। फिर उन्होंने बारी-बारी से क्लास के कई बच्चों को बुलाकर इस छात्र को पिटवाया। ओर केवल यही नहीं, टीचर ने इस छात्र के धर्म को लेकर भी कोई टिप्पणी की।

देखे विडियो 

 

लेकीन वहां पर बैठे हुए एक शख्स से इस टीचर की यह करतूत का एक वीडियो बना लिया। ओर यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो गया। राहुल गांधी ने भी इसे लेकर आवैसी ने भी इसे लेकर वर्तमान सरकार भाजपा और योगी को भी निशाने पर लिया है।

राहुल गांधी ने इस मामले में कहा, “ये भाजपा का फैलाया वही सारा केरोसिन है जिसने भारत के हर कोने-कोने में आग लगा रखी है।” वहीं, प्रियंका गांधी ने भी इस पर कहा, “नफरत तरक्की की सबसे बड़ी दुश्मन है। हमें एकजुट होकर इस नफरत के खिलाफ बोलना होगा।” वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “इसके जिम्मेदार योगी और उनकी नफरती सोच है।”

जान ले यह पूरी घटना क्या हैं….

यह बच्चा रोता है, फिर भी टीचर का दिल इसे देख कर नहीं पसीजता यह पूरी ही घटना शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के ही एक प्राइवेट स्कूल नेहा पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है। इस स्कूल को महिला टीचर तृप्ति त्यागी और उनके पति ही चलाते हैं। यह दोनों ही दिव्यांग हैं। इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि महिला टीचर अपनी कुर्सी पर बैठकर क्लास ले रहीं हैं। इसमें से 7 साल का छात्र टीचर के बगल में ही खड़ा है। वह रो भी रहा है, जबकि क्लास में दूसरे बच्चे बैठे हैं। टीचर अपने सामने बैठे एक शख्स से कह रही हैं कि उन्होंने तो बच्चे को 5 तक का टेबल याद करा दिया था। मगर, वह भूल गया।

इसके बाद से क्लास में बैठे बाकी बच्चे उठकर शिक्षिका के पास खड़े हुए उस छात्र के पास आते हैं। एक-एक करके उसको थप्पड़ मारते जाते हैं। इस पर यह महिला टीचर बोलती हैं, ‘ताकत नहीं है क्या ?’ ओर साथियों के थप्पड़ पड़ते ही यह बच्चा तेजी से रोने लगता है, मगर टीचर का दिल बिलकुल नहीं पसीजता। यही नहीं, थप्पड़ मारने वाले साथी बच्चों को वह और जोर से मारने के लिए कहती हैं।

बच्चें के पिता ने कहा- बच्चे को उस स्कूल में नहीं पढ़ाऊंगा

इस वीडियो के सामने आने के बाद छात्र के पिता भी टूट गए हैं। उन्होंने कहा, “मैं अब अपने बच्चे को उस स्कूल में बिलकुल नहीं पढ़ाऊंगा। मेरी यह मांग है कि पिटाई करवाने वाली टीचर के खिलाफ कठौर कार्रवाई की जाए ।” पिता ने पुलिस को एक तहरीर भी दी है। फिलहाल, इस वीडियो के सामने आने बाद BSA शुभम शुक्ला ने इसकी जांच के आदेश भी दिए हैं। साथ ही इस स्कूल मैनेजमेंट को नोटिस भी भेजा है।

शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह पूरा ही वीडियो पीड़ित बच्चे के ही बड़े भाई ने बनाया है। वह भी किसी काम से स्कूल गया हुआ था। वहीं, इस वीडियो पर जब मिडिया के लोगो ने इन महिला टीचर से बात की तो उन्होंने कहा, “मेरे घर पुलिस आई हुई थी। मुझे जो कुछ कहना था मैं पुलिस से इस मामले में कह चुकी हूं। अब मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं कहना है।”

इस पूरे मामले में SP सिटी बोले- इन टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

SP सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया , “महिला टीचर ने टेबल याद न करने पर बच्चे को उसकी क्लास के दूसरे छात्रों से सजा दिलाई है। इस महिला ने यह भी कहा है कि जिन मुस्लिम बच्चों की मां उनकी पढ़ाई पर विषेश ध्यान नहीं देती, उन बच्चों का पूरी तरह से नाश हो जाता है। संबंधित विभाग को भी इस संदर्भ में सूचित किया जा चुका है। वायरल वीडियो के आधार पर ही टीचर के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here