AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार को पूरी रात ही रुक-रुककर बारिश होती रही है। रविवार सुबह से तो बारिश कुछ शांत है, लेकिन पूरे आसमान में ही काले बादल छाए हुए हैं। न्यूनतम तापमान घटकर 23 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। इससे सभी लोगों को गरमी से काफी राहत मिली है।
मौसम वैज्ञानिकों का भी अनुमान है कि सोमवार से मौसम थोड़ा बहुत साफ हो सकता है।इधर, बारिश के चलते ही गाजियाबाद के कई इलाकों में काफ़ी जलभराव के हालात पैदा हो गए हैं। सबसे वीआईपी एरिया इंदिरापुरम की सड़कें तो जैसे तालाब बनी दिख रही हैं।
लालकुआं के नजदीक ही बारिश के गड्ढे में भी एक कार अनियंत्रित होकर रात पलट भी गई थी, जिसे अब तक भी हटाया नहीं जा सका है।
गड्ढे, जलभराव और इस गाड़ी के चलते लालकुआं पर काफ़ी बार-बार जाम लग रहा है।
सिद्धार्थ विहार एरिया की टूटी सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को वहां पर भी काफ़ी दिक्कतें हो रही हैं।