बता दे कि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में रविवार यानी की आज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। ये झटको दोपहर के करीब 2.25 मिनट पर महसूस किया है। भूकंप की अनुमानित तीव्रता 3.1 थी। और फिर आनन-फानन में सोसायटियों में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए। रविवार होने की वजह अधिकतर लोग घर पर ही थे। ऐसे में भूकंप के झटके महसूस होने पर दिल्ली-एनसीआर की सोसायटियों में काफी हड़कंप मच गया। लोग अपने घरो से बहार आकर खड़े हो गए है
3 अक्टूबर को भी लगे थे जोरदार झटके
बता दे कि दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के शहरों में 3 अक्टूबर को भी भूकंप आया था। उस दौरान भी लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए थे। उस समय भी लोग अपने घरों, कार्यालयों से बाहर निकल आए थे। उस दिन को भूकंप के झटके दोपहर को 02:51 आये थे। उस दौरान भूकंप की तीव्रता 6.2 रही थी। एक के बाद एक चार भूकंप ने पूरे उत्तर भारत को हिलाकर रख दिया था। भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लोग घर, कार्यालय छोड़कर सड़क पर निकल आए थे।