AIN NEWS 1 उत्तर प्रदेश: हापुड़ जिले में गढ़ गंगा मेला मानचित्र दो साल पहले ही ऑनलाइन करा दिया गया था। यह पूरा मेला ही गूगल मैप पर प्रदर्शित होगा। गूगल पर सेक्टर आदि की पहचान भी हो सकेगी। इसके अलावा भी इस मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें गंगा अवतरण, सप्तऋषि बैंड कार्यक्रम, ब्रज की होली, मेरी माटी मेरा देश, कॉमेडी शो, कवि सम्मेलन आयोजित होंगे।
दो साल पहले ही जिला प्रशासन द्वारा गढ़ गंगा कार्तिक मेले की एक वेबसाइट को भी जारी किया गया था। इसपर गंगा मेले से संबंधित सभी वीडियो, फोटो और गंगा आरती के अलावा नियमित रूप से ही होने वाले कार्यक्रमों को भी अपलोड किया गया था। अब एक बार फिर इस पूरी वेबसाइट को अपडेट करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा इस मेले की लोकेशन गूगल मैप पर होगी। मेेले के सेक्टर भी इस बार गूगल मैप के माध्यम से खोज सकेंगे। ताकि इस मेले में आने वाले दूर दराज के श्रद्धालुओं का किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। एएमए आरती मिश्रा ने इस दौरान बताया कि मेले में 21 नंवबर को गंगा अवतरण कार्यक्रम, 22 को सप्तऋषि बैड, 23 को ब्रज की होली, मेरी माटी मेरा देश, 24 को यहां पर कवि सम्मेलन, 25 को एक कामेडी शो का भी आयोजन किया जाएगा।
इस गढ़ गंगा मेला में कोई भी हथियार व शराब लेकर जाने वालों की बिलकुल भी खैर नहीं होगी
आपकों बता दें हापुड़ पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे इस बार के गढ गंगा मेले में हथियार व शराब लेकर जाने वालों की बिलकुल भी खैर नहीं है और न ही जुआ खेलने वाले यहां पर बख्शे जाएंगे। पुलिस ने इस बार असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के निगरानी भी बढ़ा दी है और मेला प्रवेश स्थल से जुड़ने वाले सभी मुख्य मार्गों व सम्पर्क मार्गो पर पुलिस ने कड़ी चैकिंग अभियान को गति दी है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के ही निर्देशन में जनपद हापुड में अपराध नियंत्रण, कानून एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के ही उद्देश्य से जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है जो राउंड दी क्लाक चल भी रही है और पुलिस निरन्तर गश्त भी कर रही है। यहां पर गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित होने वाले इस कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी।
बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने गंगा घाट तथा अन्य स्थानों पर सभी बैरिकेटिंग को मजबूत तथा उचित तरीके से लगाने के निर्देश दिये। घाटों पर लगे हुए बैरिकेटिंग पर पानी की गहराई के साईन बोर्ड अवश्य लगाया जाये तथा वहा पर गोताखोरो की पर्याप्त संख्या में तैनाती की जाये। उन्होंने कहा कि घाटो तथा मेले में अन्य स्थानों पर समयबद्ध रूप से विद्युतीकरण का भी कार्य पूर्ण कर लिया जाये तथा सी0सी0टी0वी0 भी पर्याप्त संख्या में यहां लगाया जाये।