AIN NEWS 1 Viral Video: जैसा कि आप सभी जानते है आजकल शोशल मिडिया पर कई सारी वीडियो रोज़ ही वायरल होती हैं ऐसी ही एक विडियो भीम आर्मी के युवा नेता सोनू लाठी का वायरल हो रहा है. जिसमें भीम आर्मी के ये नेता एक हाथ में पिस्टल और कंधे पर दुनाली बंदूक लेकर डांस करते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस ने सोनू लाठी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इस लाइसेंस धारक के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया गया है.
आप भी देखे नेता जी का डांस
Roorkee: भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी को हाथ मेंबंदूक लेकर डिस्को करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल, केस दर्ज pic.twitter.com/x8hBjXP39p
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) December 28, 2023