AIN NEWS 1 एटा: जैसा कि आप सभी जानते है भारत के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों काफ़ी भीषण ठंड पड़ रही है. इतनी ठंड के बीच में सभी लोग गीजर का काफ़ी जमकर इस्तेमाल भी कर रहे हैं. लेकीन गीजर को यूज करने के दौरान ही कई सारे लोग एक बहुत बड़ी गलती कर बैठते हैं. कई लोग गीजर का स्विच को ऑन रखते हुए ही अपने बाथरुम में चले जाते हैं. आज ऐसा करना एटा की रहने वाले एक बुआ-भतीजी को काफ़ी महंगा पड़ गया. दोनों की ही जान चली गई.बाथरुम में ही बुआ-भतीजी की बॉडी पड़ी हुई मिली. बताया तो जा रहा है कि अचानक गैस के गीजर में ब्लास्ट हुआ और दोनों ही अंदर बेहोश हो गई. जब काफी देर बाद तक भी दोनों बाथरुम से बाहर नहीं आई, तो उनके घरवालों ने दरवाजा खोला. इस दौरान अंदर की हालत देखते ही उनके होश पूरी तरह से उड़ गए. आनन-फानन में ही इन दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर दोनों को ही मृत घोषित कर दिया गया.
अपनी बुआ की सेवा करने के लिए आई थी भतीजी
यह पूरा मामला ही एटा के हीरापुर कोतवाली क्षेत्र के जीआईसी कॉलोनी का बताया जा रहा है. एटा पब्लिक स्कूल के सामने ही रहने वाली 60 साल की बृजेश कुमारी काफी दिनों से बीमार चल रही थी. ऐसे में उसने अपनी सेवा के लिए अपनी 17 साल की भतीजी को अपने पास बुलाया था. बुधवार की सुबह को बृजेश गीजर को ऑन कर बाथरुम में नहाने के लिए चली गई थी. लेकिन वह अपने कपड़े साथ ले जाना भूल गई थी. ऐसे में उसकी भतीजी उसके कपड़े लेकर अंदर गई. बुआ की मदद करने के दौरान ही ये सब हादसा हो गया.
परिवार ने नहीं करवाया पोस्टमॉर्टम
बुआ-भतीजी को इस तरह से हादसे के बाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने इनका बिना पोस्टमॉर्टम करवाए ही बॉडी को वापस अपने साथ ले आया. इस हादसे के बाद से ही घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है. सुबह हुए इस हादसे से आसपास के लोग भी काफ़ी ज्यादा सकते में हैं.