AIN NEWS 1 आगरा: जैसा कि आप सभी जानते है आजकल शोशल मिडिया का दौर चल रहा है ऐसे मे सोशल मीडिया पर कई सारे सामान सस्ते दामों पर बेचने का दावा करते हुए एक बड़ी ठगी करने वाले दो विदेशी युवाओं को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों आपस में दोस्त भी हैं और वो दोनों ही केवल स्टडी वीजा लेकर भारत आए हुए थे. साउथ अफ्रीका के कैमरून के रहने वाले आरोपी अकुम्बे बोमा और माइकल बुनेवा नोएडा में ही रहते थे. इन दोनों ने मिलकर कई सारे लोगों से करीब 15 करोड़ रुपए तक की ठगी की है.पुलिस का इस मामले मे कहना है कि आगरा निवासी एक कारोबारी की शिकायत में इन दोनों विदेशी युवाओं के इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है. इसमें साइबर पुलिस ने बहुत ज्यादा मेहनत के बाद इनको अरेस्ट किया है. उनके पास मे ऑडी कार, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य कई सामान मिला है. ये सोशल मीडिया पर काफ़ी सस्ते दामों पर चीजों को बेचने का झांसा देते थे. इसके बाद वे कुछ भोले- भाले लोगों को अपना शिकार बना लेते थे.आगरा के कारोबारी ने इनके खिलाफ़ की थी शिकायत, पुलिस जांच में खुल गई पोल
इस पूरे घटनाक्रम मे एसीपी हरिपर्वत, आगरा आदित्य ने बताया कि आगरा की सर्विलांस और साइबर क्राइम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने दो विदेशी ठगों को गिरफ्तार किया है. यह अब तक इंडिया के लगभग 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी यहीं रह कर चुके हैं. दरअसल, बीते दिनों आगरा की साइबर क्राइम पुलिस को एक खाद्य व्यापारी के द्वारा शिकायत मिली थी जिसमे कि उसके साथ जूट के कट्टों के नाम पर लगभग 8 लाख रुपए तक की ठगी हुई है. इसके बाद पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई.शुरू में पुलिस को मिले कुछ अहम सबूत, दोनों को किया अरेस्ट
एसीपी हरिपर्वत, आगरा आदित्य ने कहा आगे बताया कि कारोबारी से मिली जानकारी, फोन नंबर आदि की पूरी तरह से जांच करने के बाद आईपी नंबर सहित अन्य भी कई जानकारियां मिलीं और फिर नोएडा में उनके होने की जानकारी मिली. आगरा पुलिस ने तुरंत ही अपनी कार्रवाई करते हुए इन दोनों को अरेस्ट कर लिया. ये दोनों साउथ अफ्रीका के कैमरून के ही रहने वाले हैं.वे स्टडी वीजा लेकर आए थे भारत, यहां शुरू कर दिया था ठगी का धंधा
अकुम्बे बोमा और माइकल बुनेवा ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि दोनों ही मिलकर काम करते थे. इन्होंने एक फर्जी वेयर हाउस भी बना रखा था. इन्होंने लालच देकर खाद्य व्यापारी से जूट के कट्टों के नाम पर ही ठगी की थी. पुलिस पूछताछ में इन्होंने अभी तक क़रीब 15 करोड़ से अधिक की ठगी करना स्वीकार किया है. यह दोनों आरोपी स्टडी वीजा लेकर ही नोएडा में रह रहे थे. अब पुलिस इनके इस स्टडी वीजा की भी जांच कर रही है.