AIN NEWS 1 देखे विडियो: जैसा कि आप जानते है आज कल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो देखते ही रहते हैं. इनमें से कुछ ही वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आप थोड़ी देर के लिए ज़रूर वही ठहर जाते हैं. ये सभी वीडियो वाइल्डलाइफ से भी जुड़े हो सकते हैं और कई बार किसी के टैलेंट से जुड़े हुए वीडियो भी लोगों को काफ़ी पसंद आ जाते हैं. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपना कच्चा घर दिखा रही है.इस वीडियो की सबसे खासियत ये है कि आप जब घर को बाहर से देखेंगे, तो आपकों यकीन ही नहीं होगा कि इसके अंदर आख़िर क्या होगा. हालांकि जब महिला आपको इसके अंदर का नज़ारा दिखाएगी, तो आप इसे देखकर दंग रह जाएंगे. लोगों ने न सिर्फ इस वीडियो को देखा और पसंद किया है, बल्कि इस पर काफ़ी दिलचस्प प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
देख ले बाहर से झोपड़ी, अंदर कुछ और ही नज़ारा …
इस वीडियो में नीले रंग के सूट में मौजूद एक महिला को आप देखेंगे कि वो एक कच्चे से घर के सामने खड़ी है. फिर वो दर्शकों को अपने साथ घर के अंदर की सैर कराने पर ले चलती है. पहले कमरे में काफ़ी अच्छा बिस्तर लगा हुआ है और रोशनदान की भी बेहतरीन व्यवस्था है. एक तरफ वहा कूलर भी रखा हुआ है. एक दरवाज़ा खोलते ही अंदर एक और बड़ा कमरा है, जहां दो बड़े-बड़े डबलबेड भी लगे हुए हैं. दोनों बिस्तरों पर करीने से बिस्तर लगाया गया है और इस कमरे में कुछ भी बिखरा हुआ नहीं दिख रहा है. यहां हवा और धूप की भी काफ़ी अच्छी व्यवस्था है.
लोगों ने इसे देख कर कहा- सफाई बेहतरीन है!
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ponu1432023 पर शेयर किया गया है. इसे अभी तक 1.3 मिलियन यानि 13 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 54 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने इसे पसंद भी किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने कहा है कि घर बहुत ही सुंदर है. कुछ यूज़र्स ने कहा कि ये बाहर से कैसा भी हो, अंदर की सफाई बेहतरीन है