उत्तर प्रदेश:आगरा में एक 96 साल के बुजुर्ग पर दर्ज़ हुआ रेप का केस, अब अल्पसंख्यक आयोग की भी हुई एंट्री?

0
811

AIN NEWS 1 आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा हैं. यहां एक महिला ने एक 96 साल के बुजुर्ग पर ही उसके साथ रेप करने का आरोप लगा दिया. जिस बुजुर्ग के मुंह में दांत तक नही, वो अपने पैरों से चल भी नहीं सकते, उस पर और उसके ही बेटे पर यह रेप का गम्भीर आरोप लगा है. हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में तत्परता से जुटी हुई है, लेकिन अब इस पूरे घटनाक्रम मे अल्पसंख्यक आयोग की भी एंट्री हो गई है. अल्पसंख्यक आयोग के ही अध्यक्ष अशफाक सैफी ने इस मामले मे कहा है कि इस मामले मे पुलिस की लापरवाही साफ़ दिख रही है. पुलिस को इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिदर यहां हम आपको बता दें असल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग ने इंसाफ के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपनी बात बताई है. सोशल मीडिया पर ही आगरा के एक 96 साल के इस बुजुर्ग ने लोगों को अपने साथ हुई एक घटना को शेयर किया है. बुजुर्ग ने इस संबंध मे बताया कि कैसे एक महिला ने उसपर रेप का गम्भीर झूठा इल्जाम लगा दिया है. इस शख्स का नाम चौधरी प्रताप सिंह है. उसने बताया कि जब उसने और उसके बेटे ने अपने ही खेत में एक महिला को उसकी बकरी चराने से रोका, तो उक्त महिला ने उनके सामने अपने कपड़े फाड़कर बाप-बेटे पर ही रेप का झूठा इल्जाम लगा दिया. बुजुर्ग ने अपने इस वीडियो के जरिये कानून से अपने लिए इंसाफ मांगा है.प्रताप सिंह ने साफ़ बताया कि एक महिला उसके खेत में बकरी चरा रही थी. जब शख्स और उसके बेटे ने इस महिला को ऐसा करने से रोका. तो इस पर महिला ने अपने कपड़े ख़ुद ही फाड़ लिए. इसके बाद वह चिल्लाकर इस शख्स पर रेप का इल्जाम लगा दिया. इस महिला ने खंदौली थाना में बुजुर्ग और उसके बड़े बेटे पर रेप का केस भी दर्ज करवाया है. इस उम्र में अपने ऊपर लगे ऐसे घिनौने इल्जाम से यह शख्स अंदर से पूरी तरह से टूट गया है. उसने कानून से इस मामले पर अपने साथ मे इंसाफ करने की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले में अब अल्पसंख्यक आयो के अध्यक्ष अशफाक सैफी भी सामने आए है. उन्होंने भी इस मामले मे पुलिस की लापरवाही बताई है. इस पूरे मामले में उन्होंने पुलिस आयुक्त से निष्पक्ष जांच कराने के लिए भी मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here