AIN NEWS 1:उत्तर प्रदेश में आगरा जिले मे काफ़ी ज्यादा गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग काफ़ी बेहाल हैं। यहां गर्म हवा के प्रकोप से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहे दुष्प्रभाव के मदद्देनजर अब मंगलवार को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने जिले में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट व मिशनरीज स्कूलों के समय में अब बदलाव किया है।बुधवार से ही सभी स्कूलों में अग्रिम आदेशों तक सुबह 7 बजे से दोपहर को 12:30 बजे तक ही कक्षाएं लगेंगी। स्कूलों में कक्षाओं के संचालन के दौरान भी गर्मी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करने के आदेश जिलाधिकारी ने दे दिए हैं। सुबह 7 से दोपहर 12:30 बजे के बीच मे सभी कक्षाओं में पंखा, कूलर, शीतल पेयजल की व्यवस्थाएं पूरी तरह से स्कूल प्रबंधन को करनी ही होंगी। इस दौरान पूरे स्कूल परिसर में खुले स्थान पर छात्र-छात्राओं की शैक्षिक व अन्य सभी गतिविधियां पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगी। लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे हुए सभी अध्यापक व अन्य विद्यालय कर्मचारी को भी पूर्व निर्देशों के अनुसार विद्यालय और निर्वाचन कार्य को भी जारी रखेंगे। किसी भी लापरवाही पर समस्त जिम्मेदारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों की ही होगी।
चार लाख से अधिक हैं छात्र-छात्राएं
जिले में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी प्रकार के 4,500 विद्यालय हैं। इनमें से चार लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते भी हैं। कक्षा 1 से 8वीं तक 2600 सरकारी प्राथमिक विद्यालय हैं। 1800 से अधिक निजी प्राथमिक विद्यालय अभी संचालित हैं। 12 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, 350 से अधिक इंटर कॉलेज अभी संचालित हैं।
डीएम आगरा भानु चंद्र गोस्वामी ने ही अपने आदेश में यह निर्देश दिया है कि, लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी में लगे समस्त अध्यापक, अन्य विद्यालय कार्मिक यथानिर्देश विद्यालय के साथ ही क्षेत्र में रहकर निर्वाचन कार्य को भी यथावत् जारी रखेंगे. अगर कर्मचारी आदेशों की अवहेलना करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.