AIN NEWS 1: देश की बडी पार्टी भाजपा के ही पूर्व विधायक का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक महिला के बालों को कंघी से सवार रहे हैं, हालांकि इस पूरे मामले में भाजपा विधायक ने अपनी सफाई देते हुए उस विडियो को एक फिल्म का हिस्सा बता दिया है।
बीजेपी के पूर्व विधायक का वीडियो वायरल: महिला का बाल संवारते हुए नजर आए विधायक, दी सफाई pic.twitter.com/eYzx84BW03
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) May 16, 2024
यहां हम आपको बता दे की सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के ही ज्वालामुखी से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रहे रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर कहा है कि यह वायरल हो रहा है वीडियो “भाभी जी विधायक हैं” की फिल्म का ही एक हिस्सा है। वही उन्होने सोशल मीडिया से मिली हुई जानकारी के मुताबिक इस वीडियो में जो महिला साफ़ साफ़ दिख रही है, वह सहारनपुर की रहने वाली बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर ही बताया जा रहा है कि उक्त महिला का उसके पति से किसी बात को लेकर तलाक का मामला भी चल रहा है। इस दौरान बताया जाता है कि रविदास पीठ में भी इस महिला का आना-जाना लगा ही रहता है। पीठ में महिला पदाधिकारी भी है। इस दौरान पूरे सोशल मीडिया के इस विडियो पर लोगो के मुताबिक विधायक का दावा है कि उनकी कई सारी फिल्म हाल मे और सोशल साइट पर भी उपलब्ध है। बताया जाता है कि उनकी फिल्म “गंगा संग रविदास” भी काफ़ी प्रदर्शित हो रही है। उनका दावा है की तीसरी फिल्म भाभी जी विधायक हैं में भी उन्होंने मुख्य अभिनय करते हुए नायक की भूमिका को निभाया है। भाभी जी विधायक है फिल्म में वह अपने वास्तविक नाम सुरेश राठौर के नाम से ही अभिनय कर रहे हैं। यह पूरी फिल्म ही हंसी मजाक वह हास्य पर आधारित है। फिल्म में इस तरह के कई सारे दृश्य दर्शाए गए हैं। सोशल मीडिया में यह भी दावा किया जा रहा है कि किसी के भी बहकावे में आकर पूर्व विधायक ने खुद ही इस वीडियो को इस तरह से वायरल किया है। उन्होंने कहा है कि अब अगर जो कोई भी इस दृश्य को लेकर दुष्प्रचार करने के उद्देश्य से बात करें तो उसमें आख़िर मैं क्या कर सकता हूं। फिलहाल सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक सुरेश राठौर का महिला का बाल संवारते हुए यह वीडियो काफ़ी ज्यादा ट्रोल हो रहा है।