AIN NEWS 1: विवेकानंद रॉक मेमोरियल (कन्याकुमारी) में अपना ध्यान लगाते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पहला वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में पूरी तरह से भगवा रंग के कपड़ों में बैठे हुए पीएम मोदी ॐ के चित्र और विवेकानंद की मूर्ति के सामने ही बैठकर अपना ध्यान लगाते हुए दिख रहे हैं। गौरतलब है, गुरुवार शाम से ही शुरू हुई पीएम मोदी की यह ध्यान साधना अब 1 जून तक लगातार चलेगी।
https://x.com/ANI/status/1796393414709371187