AIN NEWS 1 लखनऊ : देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के कारण पूरे उत्तर प्रदेश में लगी आचार संहिता की वजह से पिछले दो माह से लगातार बंद चल रहा ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम अब गुरुवार से फिर शुरू होने जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर के दो बजे तक जनता के बीच मे जाकर उनकी सभी समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण के लिए अधिकारियों को तत्काल निर्देशित भी करेंगे। इस से पहले भी मुख्यमंत्री आचार संहिता लगने से पहले तकरीबन हर दिन ही अपने सरकारी आवास पर पांच कालिकास मार्ग पर जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान आमजन से अपनी मुलाकात करते रहे हैं। इस दौरान पूरे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए लोग सीएम से मिलकर उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत भी कराते रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास आने वाली ज्यादातर समस्याओं में जमीन संबंधित विवाद और स्वास्थ्य संबंधित सभी खर्च के अनुरोध भी रहते हैं। इसके अलावा भी पारिवारिक विवाद और थाने व तहसील से संबंधित मामलों में भी जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी गुहार लगाती है। गुरुवार को फिर से यह जनता दर्शन का सिलसिला पहले की ही तरह शुरू होगा।