AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते है आज कल सोशल मीडिया पर कई सारी विडियो रोज़ ही वायरल हो रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के नोएडा की सड़कों पर कुछ अर्धनग्न लोगों को पार्टी करते हुए ओर उपद्रव मचाते हुए दिखाया गया है। यह 1 मिनट की वायरल क्लिप में आधे नग्न लोगों को नोएडा में सड़क के बीच में ही नाचते और पार्टी करते हुए दिखाया गया है और पृष्ठभूमि में पुलिस सायरन की आवाज भी सुनाई दे रही है। वीडियो में इन लोगों को खुलेआम शराब पीते हुए भी दिखाया गया है, जिनमें से एक “भारत सरकार” स्टिकर लगी हुई कार की छत पर खड़ा है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो साझा करने वाले एक उपयोगकर्ता ने इस वीडियो में इन सभी पुरुषों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.
थाना फेस 1 के अंर्तगत नोएडा की सड़को में खुलेआम शराब पीकर हुरदंग मचाया जा रहा है.
गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ है इन लोगो से @noidapolice ये पूछिए ये कौन से सरकारी विभाग में है.
ऐसे लोग जिस भी पार्टी से होते है उसकी और सरकारी विभागों की छवि खराब करते है.@noidapolice उम्मीद… pic.twitter.com/AnOYNJ3Gkn
— आँचल यादव (राष्ट्र सर्वोपरि)🇮🇳 (@AnchalTv) June 13, 2024