Ainnews1.com:-दिल्ली-मेरठ के रास्ते पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने की वजह से अब रोडवेज की बसों के लिए नया रूट तय कर दिया गया है। अब गाजियाबाद से मेरठ, बिजनौर, और हरिद्वार जाने वाली बसें हापुड़ होकर जायेगी। इसी वजह से रोडवेज बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया है। अब कांवड़ यात्रा पूरी होने तक इन रूटों पर यात्रियों को सफर करने के लिए ज्यादा किराया देना होगा।
कांवड़ यात्रा के दौरान बसों के लिए नए रूट का निर्धारण रोडवेज के अधिकारियों ने कई दिन पहले शुरू कर दिया था। सोमवार सुबह से इसे लागू कर दिया गया। रोडवेज के रीजनल मैनेजर एके सिंह ने बताया कि गाजियाबाद से मेरठ जाने वाली बसें अब हापुड़ होकर जायेगी। मेरठ जाने के लिए 76 रुपये की बजाय अब 89 रुपये किराया देना होगा। गाजियाबाद से हापुड़ हरिद्वार जाने के लिए अब 302 रुपये किराया देना पड़ेगा। कौशांबी से मेरठ के सोहराब गेट डिपो तक जाने के लिए 116, कौशांबी से बिजनौर जाने के लिए 213 रुपये और कौशांबी से हरिद्वार जाने के लिए 333 रुपये का टिकट लेना होगा। रीजनल मैनेजर ने बताया कि अब 26 जुलाई तक मेरठ, बिजनौर, हरिद्वार जाने वाली बसें हापुड़ रूट से ही जाएंगी। 27 जुलाई को वापस इसी रूट पर से आएंगी।