MLA की तरह ही पत्रकारों के भी फोन अवश्य रिसीव करें अधिकारी
Ainnews1.Comलखनऊ:यूपी के मुख्यमंत्री ने मंडल, रेंज, जोन और जनपद में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
सीएम ने कांवड़ यात्रा के सुगम, शांतिपूर्ण आयोजन और स्वतंत्रता सप्ताह के सफल आयोजन को लेकर आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा, “सारे अफसर MP, MLA की तरह ही पत्रकारों से भी बात करेंगे। उनके फोन उठाएंगे। अगर कहीं व्यस्त हैं और फोन नहीं उठाया तो वापस कॉल बैक करेंगे।”