Ainnews1.com : अमेरिका ने आतंक के खिलाफ ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिल गई है और काबुल में ड्रोन हमले में अल कायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी को उसके ठिकाने पर ही मार गिराया है. जवाहिरी की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद व्हाइट हाउस से सफल ऑपरेशन को लेकर ऐलान किया है और बताया कि CIA ने ड्रोन स्ट्राइक में अल जवाहिरी को खत्म कर दिया है. बता दें कि अल जवाहिरी के तार 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के ट्विन टॉवर पर हुए विमान हमलों से भी जुड़े थे.अल कायदा चीफ अल जवाहिरी अपनी एक खास आदत की वजह से ही मारा गया. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि जवाहिरी को बार-बार अपने घर की बालकनी पर आने की बूरी आदत थी, जो उसे भारी पड़ गई. बालकनी में आने की आदत की वजह से अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) के अधिकारियों को जवाहिरी के काबुल में छिपे होने की भनक लग गई और उन्होंने रिपर ड्रोन से हेलफायर मिसाइलें दागकर जवाहिरी का काम तमाम कर दिया है.
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news