spot_imgspot_img

Morning News Brief : राहुल महिलाओं के साथ जमीन पर बैठे; होम लोन सस्ते होंगे; देश में 20 दिन में 5 हजार कोरोना संक्रमित मिले

spot_img

Date:

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर PM मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे की रही, उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया। एक खबर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे की रही।

⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर:

  1. श्रीनगर और वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की नियमित सेवाएं शुरू होंगी। ये हफ्ते में 6 दिन चलेगी।
  2. स्वीडिश एनवायरमेंटलिस्ट ग्रेटा थनबर्ग राहत सामग्री लेकर गाजा पहुंच सकती हैं। इजराइल ने 2 मार्च से गाजा में राहत सामग्री की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा रखी है।

📰 कल की बड़ी खबरें:

पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज और वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया, पाकिस्तान पर साधा निशाना

चिनाब नदी पर बना आर्च ब्रिज पेरिस के एफिल टावर (330 मीटर) से 29 मीटर ऊंचा है। इसकी लागत 1486 करोड़ रुपए है।

• चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज शुरू, ऊंचाई 359 मीटर
• भारत का पहला केबल स्टे रेल ब्रिज और कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन भी शुरू
• पीएम मोदी बोले – “22 अप्रैल को पाकिस्तान ने इंसानियत पर हमला किया, 6 मई को हमने कयामत बरसाई”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया। यह ब्रिज 359 मीटर ऊंचा और 1.3 किलोमीटर से ज्यादा लंबा है। उन्होंने इस मौके पर तिरंगा दिखाकर ब्रिज का उद्घाटन किया।

इसके अलावा अंजी नदी पर बने भारत के पहले केबल स्टे रेल ब्रिज का भी उन्होंने लोकार्पण किया। इस तकनीकी रूप से जटिल ब्रिज के शुरू होने से रेलवे की कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी।

प्रधानमंत्री ने कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन कश्मीर के लोगों के लिए आधुनिक रेल सुविधा की शुरुआत है, जिससे यात्रा का अनुभव तेज़ और आरामदायक होगा।

कटरा में 42 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर सीधा हमला करते हुए कहा, “22 अप्रैल को पाकिस्तान ने इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया। हमने 6 मई को उस पर कयामत बरसा दी।”

उनका यह बयान हाल की घटनाओं और भारत की सख्त नीति को दर्शाता है। उनका यह दौरा विकास और सुरक्षा दोनों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

राहुल गांधी ने बिहार में महिलाओं से की बातचीत, बोले – मोदी सरकार नहीं कराएगी असली जाति जनगणना

राहुल ने गयाजी में महिलाओं से संवाद किया। इससे पहले नालंदा में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए।

• राहुल गांधी ने गया में महिलाओं से जमीन पर बैठकर सीधी बातचीत की
• नालंदा में अति पिछड़ा समाज को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना पर मोदी सरकार को घेरा
• 5 महीने में राहुल गांधी का यह बिहार का पांचवां दौरा, विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज

राहुल गांधी ने बिहार के गया जिले में महिलाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। वे उनके साथ जमीन पर बैठकर बात करते नजर आए। यह मुलाकात सामाजिक जुड़ाव और जमीनी मुद्दों को समझने के प्रयास के रूप में देखी जा रही है।

इससे पहले राहुल गांधी ने नालंदा में एक सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग के लोगों से बातचीत की। अपने भाषण में उन्होंने केंद्र सरकार पर जातिगत जनगणना को लेकर निशाना साधा।

राहुल ने कहा,
“मोदी सरकार असली जाति जनगणना नहीं कराएगी, क्योंकि जिस दिन यह हो गई, उस दिन इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी।”

बिहार में इस साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य की 243 सीटों पर चुनाव होंगे। कांग्रेस यहां अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है। 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 19 सीटें जीती थीं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी बीते 5 महीनों में 5 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। मार्च से अब तक वे हर महीने यहां आ चुके हैं, जिससे यह साफ है कि पार्टी आगामी चुनावों को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है।

आरबीआई ने ब्याज दर 0.50% घटाई, लोन और EMI होंगे सस्ते

ब्याज दरों में कटौती का फैसला मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की 4 से 6 जून तक चली मीटिंग में लिया गया। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने इसकी जानकारी दी।

• रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.50% किया गया, इस साल कुल 1% की कटौती
• लोन सस्ते होने की संभावना, EMI में भी राहत मिलेगी
• ₹20 लाख के होम लोन पर करीब ₹1.48 लाख और ₹30 लाख पर ₹2.22 लाख की बचत संभावित

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.50% की कटौती की है। अब रेपो रेट घटकर 5.50% रह गया है। इससे बैंकों को रिजर्व बैंक से कम ब्याज पर कर्ज मिलेगा, जिससे आने वाले दिनों में होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जैसे कर्ज सस्ते हो सकते हैं।

इस साल यह तीसरी बार है जब रेपो रेट घटाई गई है। फरवरी में इसे 6.5% से घटाकर 6.25% किया गया था, फिर अप्रैल में 0.25% की कटौती हुई थी। अब जुलाई में तीसरी बार कटौती हुई है, जिससे कुल 1% की राहत मिल चुकी है।

रेपो रेट क्या होता है?
रेपो रेट वह दर होती है जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है। जब रेपो रेट घटती है, तो बैंक भी कम ब्याज दर पर ग्राहकों को लोन देते हैं। इसका असर सीधे EMI और कर्ज की लागत पर पड़ता है।

आरबीआई की ताजा कटौती का सीधा फायदा लोन लेने वालों को मिलेगा। उदाहरण के तौर पर, 20 साल की अवधि के ₹20 लाख के होम लोन पर लगभग ₹1.48 लाख की बचत होगी। वहीं ₹30 लाख के लोन पर यह बचत ₹2.22 लाख तक हो सकती है। इसका लाभ नए और पुराने, दोनों प्रकार के ग्राहकों को मिलेगा।

अब सोने पर मिलेगा ज्यादा लोन, 1 लाख के गोल्ड पर 85 हजार तक कर्ज

rbi-gold-loan-ltv-ratio-hike-muthoot-manappuram-iifl-share-price-news-2025  | अब गोल्ड पर मिलेगा ज्यादा लोन: 1 लाख कीमत के सोने पर ₹85,000 तक कर्ज  देंगे बैंक; RBI ने बदले नियम | Dainik Bhaskar

• RBI ने गोल्ड लोन के नियमों में बदलाव कर LTV रेश्यो 75% से बढ़ाकर 85% किया
• अब 1 लाख रुपए के सोने पर 85,000 रुपए तक लोन मिल सकेगा
• मुथूट, मणप्पुरम और IIFL फाइनेंस के शेयरों में जबरदस्त तेजी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गोल्ड लोन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब बैंक और वित्तीय संस्थाएं सोने की वैल्यू पर पहले से ज्यादा लोन दे सकेंगी। RBI ने ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन पर लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेश्यो 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया है।

इसका मतलब है कि अगर किसी ग्राहक के पास ₹1 लाख की कीमत का सोना है, तो अब उसे ₹85,000 तक का लोन मिल सकता है। पहले यह सीमा ₹75,000 थी। इस कदम से छोटे कर्जदारों को बड़ी राहत मिलेगी और अधिक पैसा उपलब्ध हो सकेगा।

बाजार में दिखा असर
RBI के इस फैसले का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला। गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई।

  • मुथूट फाइनेंस का शेयर 7% चढ़कर ₹2,454 पर बंद हुआ।

  • मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर 5.64% बढ़कर ₹247 तक पहुंच गया।

  • IIFL फाइनेंस का शेयर 5.20% की तेजी के साथ ₹451 पर बंद हुआ।

इस बदलाव से उम्मीद की जा रही है कि गोल्ड लोन की मांग बढ़ेगी और आम लोगों को आपात जरूरतों के लिए अधिक कर्ज सुलभ हो सकेगा।

कोरोना की वापसी: 20 दिन में केस 93 से बढ़कर 5364, ओडिशा के स्कूलों में मास्क जरूरी

कोरोना के 20 दिन में 93 से 5364 हुए मरीज, 55 मौतें, 24 घंटे में 500 नए  मामले; ओडिशा के स्कूलों में मास्क अनिवार्य - Mediasaheb

• देश में 20 दिन में कोरोना केस 58 गुना बढ़े, अब एक्टिव केस 5,364
• केरल, गुजरात और पश्चिम बंगाल सबसे ज्यादा प्रभावित
• कोरोना के नए वैरिएंट से अब तक 55 लोगों की मौत, ओडिशा में स्कूलों में मास्क अनिवार्य

देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। बीते 20 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस 93 से बढ़कर 5,364 हो गए हैं, यानी 58 गुना वृद्धि दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं, जहां 1,679 एक्टिव केस हैं। इसके बाद गुजरात में 615 और पश्चिम बंगाल में 596 केस हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस बार संक्रमण कोरोना के नए वैरिएंट्स के कारण फैल रहा है। जनवरी से अब तक इन नए वैरिएंट्स के चलते 55 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्थिति को देखते हुए ओडिशा सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। राज्य के स्कूलों में मास्क पहनना अब अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर निगरानी और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जनता से भी अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें।

बेंगलुरु भगदड़: विराट कोहली के खिलाफ शिकायत, RCB मार्केटिंग हेड 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Bengaluru Stampede Tragedy; RCB Officers - Siddaramaiah | Chinnaswamy  Stadium | बेंगलुरु भगदड़- विराट कोहली के खिलाफ शिकायत: RCB के मार्केटिंग हेड  को 14 दिन की न्यायिक हिरासत; KSCA ...

• भगदड़ मामले में विराट कोहली पर सोशल एक्टिविस्ट ने दर्ज कराई शिकायत
• RCB और इवेंट कंपनी के 4 अधिकारी गिरफ्तार, मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को हिरासत
• हादसे में 11 लोगों की मौत, KSCA अधिकारियों को हाईकोर्ट से अंतरिम राहत

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ मामले में क्रिकेटर विराट कोहली पर कानूनी शिकंजा कसने की कोशिश हो रही है। सोशल एक्टिविस्ट एच.एम. वेंकटेश ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कोहली को इस हादसे का जिम्मेदार बताया है। हालांकि, अभी तक उनके खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई है।

इस घटना को लेकर RCB और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 4 अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले भी शामिल हैं, जिन पर सोशल मीडिया पर फ्री पास बांटने और भीड़ बढ़ाने का आरोप है। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

घटना के बाद कानूनी कार्रवाई तेज हो गई है। हालांकि कर्नाटक हाईकोर्ट ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के अधिकारियों को 16 जून तक गिरफ्तारी से राहत दी है। KSCA ने ही RCB खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड के लिए अनुमति मांगी थी।

4 जून को हुए इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिससे पूरे राज्य में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

कनाडा ने PM मोदी को G7 समिट में आमंत्रित किया, मोदी ने कार्नी को दी जीत की बधाई

Narendra Modi | Canada PM Modi G-7 Summit Invitation | कनाडा पीएम ने मोदी  को G7 समिट का न्योता भेजा: मोदी ने कार्नी को चुनाव जीतने की बधाई दी; ट्रूडो  के समय

• कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने फोन कर PM मोदी को G7 समिट में बुलाया
• मोदी ने आमंत्रण के लिए आभार जताया और कार्नी को चुनाव जीतने पर दी बधाई
• G7 समिट 15 से 17 जून तक कनाडा के कनानास्किस में होगी

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर आगामी G7 समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। यह समिट 15 से 17 जून के बीच कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कनानास्किस में आयोजित की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने आमंत्रण के लिए कार्नी का धन्यवाद किया और उन्हें हाल ही में चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच इस फोन कॉल को कूटनीतिक संबंधों की मजबूती के रूप में देखा जा रहा है।

G7 क्या है?
G7 यानी ग्रुप ऑफ सेवन दुनिया की सात सबसे विकसित और अमीर अर्थव्यवस्थाओं का समूह है, जिसमें कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं।

भारत G7 का स्थायी सदस्य नहीं है, लेकिन 2019 से हर साल गेस्ट के रूप में इसमें शामिल होता आ रहा है। इस बार भी भारत को विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया है, जो वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को दर्शाता है।

spot_img
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

Share post:

New Delhi
overcast clouds
36.8 ° C
36.8 °
36.8 °
72 %
1.2kmh
99 %
Sat
35 °
Sun
40 °
Mon
38 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Video thumbnail
हिंदुओं की बर्बादी लिख रहे छांगुर बाबा के ख़िलाफ़ CM Yogi ने दिखाया सबसे रौद्र रूप !
13:20
Video thumbnail
Mohan Bhagwat Big Statement : मंच से मोहन भागवत ने दिया तगड़ा बयान ! Latest
03:28
Video thumbnail
मराठी विवाद के बीच राज ठाकरे के सामने PM Modi ने मुंबई से दिया था ऐस भाषण, सुनने लगा पूरा देश !
16:50
Video thumbnail
JPNIC सेंटर अभी तक पूरा नहीं हो पाया...CBI जांच चल रही है...इसीलिए 'बबुआ' बौखला गए हैं...
00:40
Video thumbnail
बिहार बंद कराने के दौरान..... RJD समर्थक ट्रैन रोकने की कोशिश
00:30
Video thumbnail
बलरामपुर में धर्मांतरण करने वाले जल्लाद को योगी सरकार ने किया गिरफ्तार,मिट्टी में मिलायी उसकी संपत्त
00:28
Video thumbnail
भारी जैनसैलाब के बीच Thackeray पर Nirahua की ये दहाड़ Maharashtra में गदर मचा देगी !Hindi Vs Marathi
08:32
Video thumbnail
सदन में Akhilesh Yadav पर भीषण दहाड़े Raja Bhaiya, बाबर, गजनवी, औरंगजेब प्रेमी को धो डाला !
08:49
Video thumbnail
सबका ध्यान Uddhav-Raj Thackeray पर था इधर भड़के Nitin Gadkari ने किया बड़ा खुलासा, सब हैरान !
13:00
Video thumbnail
मंच से भड़के Amit Shah ने एक झटके में कांग्रेस को दिखा दिया आईना ! Amit Shah On Congress
08:40

Subscribe

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

spot_img

More like this
Related