Elon Musk reacts on Giorgia Meloni : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो चुका है. चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ का चीफ बनाया है. इसी बीच एलन मस्क ने जॉर्जिया मेलोनी को लेकर एक बयान दिया जो सुर्खियो में है. टेस्ला के सीईओ और ट्रंप के समर्थक एलन मस्क ने बुधवार (13 नवंबर) को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया पर रोम के जजों के एक फैसले की खूब आलोचना की. दरअसल जजों के उस फैसले ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की नीति को रोक दिया था. एलन मस्क की इस आलोचना से इटली मे हलचल मच गई. इसी बीच इटली के राष्ट्रपति सर्जियो माटरेल्ला ने मस्क को इटली की राजनीति में दखल न देने हिदायत दे दी.
क्या थी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की नीति?
दरअसल, इटली की प्रधानमंत्री ने देश से अवैध प्रवासियों को निकालकर दक्षिण पूर्वी यूरोप के अल्बानिया स्थित नए डिटेशन सेंटर में भेजने की नीति बनाई थी. जिसपर रोम के जजों ने रोक लगा दी. इसपर मस्क ने कहा कि जजों को पीएम मेलोनी की नीति का विरोध नहीं करना चाहिए. सरकार की ओर से प्रवासियों के खिलाफ उठाए गए कदम को रोकने वाले जजों को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए. प्रधानमंत्री जॉर्जिया की 30 हजार अवैध प्रवासियों को अल्बानिया के शिविरों में रखने की योजना थी.
इटली की राष्ट्रपति ने मस्क को दी ये हिदायत
टेस्ला के सीईओ के इटली के जजों के विरोध में दिए बयान के बाद इटली के राष्ट्रपति सर्जियो माटरेल्ला ने राजनीति मे दखल न देने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा, “इटली एक लोकतांत्रिक देश है और अपना ख्याल रखना जानता है. मस्क इटली की राजनीति में दखल न दें.”
इटली में सरकार और न्यायपालिका के बीच बढ़ रहा है तनाव
इटली की सत्ता पर काबिज प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सरकार और न्यायपालिका के बीच तनाव बढ़ रहा है. इसी बीच मेलोनी के खिलाफ कोर्ट के एक फैसले के बाद एलन मस्क इटली के मामले में एंट्री करके आलोचना कर दी. उल्लेखनीय है कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और एलन मस्क काफी अच्छे दोस्त हैं. कई बार उन दोनों की एक-दूसरे को डेट करने की अफवाह भी उठी है.