Ainnews1.com:–बिहार के राजभवन परिसर में सभी विधायक शपथ ले रहे हैं। तेजप्रताप को एक बार फिर से मंत्री पद दिया गया है। इसके अलावा अशोक चौधरी, श्रवण कुमार और लेसी सिंह भी मंत्री बनाए गए हैं।अब तक इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
विजय कुमार चौधरी-जेडीयू
विजेंद्र यादव-जेडीयू
आलोक मेहता-राजद
तेज प्रताप यादव- राजद
आफाक आलम-कांग्रेस
अशोक चौधरी-जेडीयू
श्रवण कुमार-जेडीयू
लेसी सिंह -जेडीयू
सुरेंद्र यादव-राजद
रामानंद यादव-राजद
जमां खान-जेडीयू
मदन साहनी-जेडीयू
संजय झा-जेडीयू
ललित यादव-राजद
संतोष कुमार सुमन- हम
कुमार सर्वजीत -राजद
सुमित कुमार(निर्दलीय)
शीला मंडल(जेडीयू)
चंद्रशेखर यादव(राजद)
समीर महासेठ(राजद)
सुनील कुमार(जेडीयू)
अनिता देवी- (आरजेडी)
जितेंद्र राय- (आरजेडी)
सुधाकर सिंह-(आरजेडी)
जयंत राज-( जेडीयू)
इसराइल मंसूरी(आरजेडी)
सुरेंद्र राम(आरजेडी)
कार्तिक सिंह(आरजेडी)
शाहनवाज आलम(आरजेडी)
मुरारी गौतम(कांग्रेस)
अब दिल्ली से नेपाल तक दौड़ेगी बसें, समय के साथ पैसे की भी बचेगा…
भरत भूषण मंडल कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने यह कहा,कि जल्द ही विभागों का बंटवारा किया जाएगा। मैं आज एक बार फिर पूरे कैबिनेट की बैठक करूंगा।जीतन राम मांझी के बेटे और हम पार्टी के नेता संतोष कुमार सुमन ने मंत्री पद की शपथ ले ली है अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, सुरेंद्र यादव, लेसी सिंह और रामानंद यादव ने ली शपथ।नीतीश कैबिनेट में तेजप्रताप को एक बार फिर से जगह मिली है। उन्हें मंत्री बनाया गया है। सबसे पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ ही पांच विधायकों ने विजेंद्र यादव (जेडीयू), आलोक मेहता (राजद), तेज प्रताप यादव (राजद), आफाक आलम (कांग्रेस) ने भी मंत्री पद की शपथ ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं। इसके अलावा राज्यपाल फागू चौहान भी राजभवन पहुंच गए हैं जो कि मंत्री बनने वाले विधायकों को शपथ दिलाएंगे।बताया यह जा रहा है कि कैबिनेट में सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम को जगह नहीं मिल पाई है। इन पार्टियों को मंत्रिमंडल से बाहर करने पर विरोध की आवाज उठ सकती हैं।