Wednesday, January 15, 2025

Morning News Brief : महाकुंभ में पहले दिन 1.65 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे; हाईकोर्ट बोला– दिल्ली सरकार की ईमानदारी पर शक; राहुल बोले- मोदी-केजरीवाल एक जैसे

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर महाकुंभ के शुभारंभ की रही, पहले ही दिन 1.65 करोड़ लोगों ने संगम क्षेत्र में डुबकी लगाई। एक खबर दिल्ली चुनाव से जुड़ी रही।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. PM मोदी IMD के 150वें स्थापना दिवस पर ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत करेंगे। इसका उद्देश्य देश को ‘वेदर रेडी’ और ‘क्लाइमेट स्मार्ट’ बनाना है।
  2. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में आगरा कोर्ट में सुनवाई होगी। आरोप है कि खड़गे ने अपनी तुलना द्वादश ज्योतिर्लिंग से की थी।

अब कल की बड़ी खबरें…

Table of Contents

महाकुंभ में पहले दिन 1.65 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई; 20 देशों से श्रद्धालु पहुंचे

भक्तों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। हेलिकॉप्टर और NSG कमांडो ने महाकुंभ में आए लोगों पर नजर रखी।

महाकुंभ के पहले दिन प्रयागराज में 1 करोड़ 65 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। पौष पूर्णिमा के दिन 44 घाटों पर स्नान की व्यवस्था थी। जर्मनी, ब्राजील, रूस समेत 20 देशों के श्रद्धालुओं ने कुंभ में डुबकी लगाई। लाखों श्रद्धालुओं ने 45 दिन का कल्पवास शुरू किया। सुरक्षा-व्यवस्था में 60 हजार जवान तैनात हैं। मकर संक्रांति के मौके पर आज महाकुंभ में पहला अमृत (शाही) स्नान होगा।

 

 

 

सोनमर्ग टनल का इनॉगरेशन: PM मोदी बोले- वादा निभाता हूं; उमर ने कहा- उम्मीद है स्टेटहुड का वादा भी पूरा होगा

सोनमर्ग टनल के उद्घाटन के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ टनल का इनॉगरेशन किया। 6.4 किमी लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी। इससे ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी। मोदी ने कहा, ‘आप पक्का मानिये ये मोदी है वादा करता है तो निभाता है।’ वहीं उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘उम्मीद है जम्मू-कश्मीर के स्टेटहुड का वादा भी पूरा होगा।’

जेड मोड़ टनल से क्या फायदा होगा: श्रीनगर-लेह हाइवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच एक घंटे की दूरी अब 15 मिनट में पूरी होगी। इसके अलावा गाड़ियों की स्पीड भी 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी। दुर्गम पहाड़ी वाले इस इलाके को पार करने में पहले 3-4 घंटे का समय लगता था। अब यह दूरी मात्र 45 मिनट में पूरी होगी।

 

 

 

CAG रिपोर्ट पर हाईकोर्ट बोला- दिल्ली सरकार की ईमानदारी पर संदेह, विधानसभा में चर्चा करानी थी

CAG की रिपोर्ट पर महासंग्राम! अब दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार,  कहा- ईमानदारी पर संदेह- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | high court  reprimanded the delhi ...

दिल्ली शराब नीति को लेकर आई CAG की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। 11 जनवरी को लीक हुई रिपोर्ट को लेकर 7 BJP विधायकों ने याचिका लगाई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने आतिशी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा-

दिल्ली सरकार ने अपने कदम पीछे खींचे हैं, उससे इनकी ईमानदारी पर संदेह पैदा होता है। रिपोर्ट स्पीकर को भेजकर फौरन विधानसभा में चर्चा करानी चाहिए थी।

BJP ने CAG की रिपोर्ट को चुनावी हथियार बनाया: 11 जनवरी को CAG की एक रिपोर्ट लीक हुई, जिसे लेकर BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भाजपा नेताओं ने रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि शराब नीति से दिल्ली सरकार को 2026 करोड़ रुपए का रेवेन्यू लॉस हुआ है।

दिल्ली में 2021 में नई शराब नीति लागू हुई थी। इसमें लाइसेंस आवंटन को लेकर सवाल हुए। नीति वापस लेनी पड़ी। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा, दोनों जेल भी गए। CM और डिप्टी CM पद छोड़ना पड़ा। दोनों फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

 

 

 

दिल्ली चुनाव: राहुल गांधी बोले- मोदी और केजरीवाल एक जैसे, अडाणी पर एक शब्द नहीं बोलते

Rahul Gandhi rally in Seelampur for Delhi election | राहुल बोले- मोदी-केजरीवाल  एक जैसे: दोनों अडाणी पर एक शब्द नहीं बोलते; केजरीवाल का जवाब- राहुल को  कांग्रेस बचाना ...

राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव में पहली रैली सीलमपुर विधानसभा इलाके में की। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल एक जैसे हैं। दोनों अडाणी के बारे में एक भी शब्द नहीं बोलते हैं। 150 अरबपति देश को कंट्रोल करते हैं। कांग्रेस अरबपतियों का देश नहीं चाहती है। मोदी और अरविंद केजरीवाल ने महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए।’

आतिशी नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं: रोड शो में देरी की वजह से आतिशी कालकाजी सीट से नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं, वे आज नॉमिनेशन करेंगी। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

 

 

जुकरबर्ग बोले- 2024 में भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें हारीं, IT मंत्री का जवाब- मेटा CEO जानकारी रखें

Zuckerberg said most of the current governments including India lost in 2024  | जुकरबर्ग बोले- 2024 में भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें हारीं: IT मंत्री  का जवाब- मेटा CEO जानकारी ...

मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने 10 जनवरी को एक पॉडकास्ट में कहा, ‘2024 का साल दुनिया के लिए उथल-पुथल रहा और कोविड के बाद हुए चुनाव में भारत सहित कई देशों की सरकार गिर गई।’ इस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘भारत में 2024 के चुनाव में 64 करोड़ लोग शामिल हुए। देश ने PM मोदी के नेतृत्व वाले NDA पर भरोसा किया। जुकरबर्ग का दावा गलत है। उन्हें तथ्यों पर ध्यान देना चाहिए।’

जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर : 11 जनवरी 2025 को जारी फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं। इनकी नेटवर्थ 18.16 लाख करोड़ रुपए है। इस लिस्ट में टॉप पर 35.83 लाख करोड़ रुपए संपत्ति के साथ टेस्ला के CEO इलॉन मस्क हैं। उनके बाद अमेजन के जेफ बेजोस (₹20.31 लाख करोड़) हैं।

 

 

 

तमिलनाडु के स्कूल में दलित बच्चों से टॉयलेट साफ करवाया, पेरेंट्स बोले- कैंपस की सफाई और पानी भी भरवाते हैं

वायरल वीडियो में छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में झाड़ू लगाती नजर आ रही हैं।

तमिलनाडु के पलाकोडु के सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा है कि स्कूल में दलित छात्राओं से वॉशरूम साफ करवाया गया। पेरेंट्स ने बताया कि बच्चों से कैंपस की सफाई और पानी लाने जैसे काम भी कराए जाते हैं। मामला सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया गया।

स्कूल में 150 दलित स्टूडेंट्स: स्कूल में पहली से लेकर 8वीं तक की की पढ़ाई होती है। यहां 150 दलित स्टूडेंट पढ़ते हैं। इनके माता-पिता ने बताया कि स्कूल में साफ-सफाई के काम के कारण बच्चे अक्सर घर पर थके हुए लौटते हैं। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने मामले की जांच करने और एक्शन लेने की बात कही है।

 

 

 

भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाईकमिश्नर को तलब किया, बांग्लादेश ने बॉर्डर पर फेंसिंग को अवैध बताया था

बांग्लादेश के डिप्टी हाईकमिश्नर नुरूल इस्लाम भारतीय विदेश मंत्रालय के बाद साउथ ब्लॉक से बाहर निकलते हुए।

भारत ने सोमवार को बांग्लादेश के डिप्टी हाईकमिश्नर नुरूल इस्लाम को तलब किया। इससे पहले 12 जनवरी को बांग्लादेश ने भारतीय हाईकमिश्नर प्रणय वर्मा को समन किया था। साथ ही बॉर्डर पर BSF की तरफ से की जा रही फेंसिंग (बाड़ेबंदी) को अवैध बताया। हालांकि भारत का कहना है कि दोनों देशों में सिक्योरिटी के मुद्दे पर बाड़ लगाने की सहमति है।

विवाद की शुरुआत कब हुई: बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने 12 जनवरी को कहा, ‘बांग्लादेश-भारत संयुक्त सीमा निर्देश-1975’ के मुताबिक दोनों देशों की जीरो लाइन के 150 गज के भीतर रक्षा मामले से जुड़े किसी भी तरह के कार्य करने पर प्रतिबंध है। इसके लिए दोनों देशों की सहमति जरूरी है।’ भारत-बांग्लादेश के बीच 4,156 किमी सीमा है। इसमें से 3271 किमी पर भारत ने बाड़ लगाई है, लेकिन 885 किमी सीमा पर यह काम बाकी है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads