Ainnews1.com: बताते चले उत्तर प्रदेश में पुलिस , बदमाशों और माफियाओं के बीच संघर्ष लगातार देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में गाजियाबाद में शुक्रवार देर रात एक बार फिर बदमशों के साथ मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में दो वांटेड बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से लूट के रुपये भी बरामद कर लिए हैं।लोनी बॉर्डर थाना पुलिस व एसपी ग्रामीण की एसओजी टीम के साथ देर रात नहर रोड पर एक मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पकड़ गए बदमाश नावेद योगी जी से माफी मांगते हुए नजर आया, बदमाश बोल रहा है “आगे से अब कोई गलती नहीं करूंगा योगी जी माफ कर दो, किसी को गलत नजर से भी नहीं देखूंगा “सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा पुलिस को इन बदमाशों के छिपे होने की जानकारी पहले ही मिल गई थी।
इसके बाद पुलिस ने दबिश दी और सफलता पूर्वक इन बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश पहले गैस गोदाम में हुई लूट में भी शामिल थे। मुठभेड़ के दौरान, एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस इस मामले में और ज्यादा छानबीन कर रही है और कई अन्य घटनाओं में इन बदमाशों के जुड़े होने से संबंधित एंगल पर काम कर रही है।