नमस्कार,
कल की बड़ी खबर मध्यप्रदेश से जुड़ी रही। राज्य सरकार अपनी ही मिनिस्टर संपतिया उईके के खिलाफ जांच कराएगी। उन पर 1000 करोड़ रुपए की घूस लेने का आरोप है। दूसरी बड़ी खबर तेलंगाना पॉलिटिक्स को लेकर रही। भाजपा विधायक टी राजा ने पार्टी छोड़ दी है।
⏰ आज का प्रमुख इवेंट:
- राष्ट्रपति मुर्मू उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी।
- INS तमाल भारतीय नौसेना में होगा शामिल। रूस में इसका कमीशन होगा।
- डिजिटल इंडिया की 10वीं वर्षगांठ है। यह योजना 1 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी।
- देशभर में ‘मेडिएशन फॉर द नेशन’ अभियान शुरू हो रहा है। यह अभियान 90 दिन यानी 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। इसका मकसद अदालतों में चल रहे पुराने झगड़ों को मिल-जुलकर सुलझाना है।
- तेलंगाना, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है।
📰 कल की बड़ी खबरें:
MP की जल मंत्री संपतिया उईके पर ₹1000 करोड़ घूस लेने का आरोप, जांच शुरू
-
जल जीवन मिशन में ₹1000 करोड़ के कमीशन का आरोप मंत्री संपतिया उईके पर
-
बालाघाट के पूर्व विधायक किशोर समरीते ने प्रधानमंत्री को की थी शिकायत
-
PHE विभाग ने अपने ही मंत्री के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए
मध्यप्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग की मंत्री संपतिया उईके पर ₹1000 करोड़ की घूस लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। यह रकम जल जीवन मिशन के अंतर्गत मिले फंड से कथित रूप से ली गई बताई जा रही है।
इस मामले की शिकायत बालाघाट जिले के लांजी से पूर्व विधायक किशोर समरीते ने की थी। उन्होंने 12 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिए गए ₹30,000 करोड़ के बजट में से मंत्री ने ₹1000 करोड़ का कमीशन लिया है।
शिकायत मिलने के बाद, केंद्र सरकार ने इस पर रिपोर्ट मांगी। इसके आधार पर PHE विभाग के चीफ इंजीनियर संजय अंधवान ने मंत्री संपतिया उईके के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच अब आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है।
तेलंगाना BJP विधायक टी. राजा सिंह ने पार्टी छोड़ी, प्रदेश अध्यक्ष पद पर रामचंदर राव की नियुक्ति से नाराजगी
-
टी. राजा सिंह ने भाजपा से दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर जताई नाराजगी
-
रामचंदर राव के अध्यक्ष बनने की संभावना, 1 जुलाई को हो सकता है ऐलान
-
टी. राजा सिंह पर दर्ज हैं 105 आपराधिक मामले, 18 सांप्रदायिक मामलों से जुड़े
तेलंगाना के गोशामहल से भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनकी नाराजगी भाजपा द्वारा रामचंदर राव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबर को लेकर है। उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी को भेजा है।
टी. राजा सिंह ने कहा कि “बहुत से लोग भले ही चुप हों, लेकिन इसे सहमति न समझा जाए। यह फैसला लाखों कार्यकर्ताओं के लिए सदमे जैसा है। केंद्रीय नेतृत्व को इस पर दोबारा विचार करना चाहिए।”
बताया जा रहा है कि भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ रामचंदर राव ने नामांकन किया है, ऐसे में 1 जुलाई को उनके नाम का औपचारिक ऐलान हो सकता है।
टी. राजा सिंह तीन बार गोशामहल से विधायक चुने जा चुके हैं। उन पर कुल 105 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 18 सांप्रदायिक मामलों से जुड़े हैं। वर्ष 2022 में उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था, हालांकि अक्टूबर 2023 में उनका निलंबन वापस ले लिया गया था।
प्रयागराज की दलित नाबालिग को अगवा कर केरल में दी जा रही थी आतंकी ट्रेनिंग, जबरन कराया धर्म परिवर्तन
-
प्रयागराज की नाबालिग दलित लड़की को ब्रेनवॉश कर केरल ले जाकर आतंकी ट्रेनिंग देने का मामला
-
जबरन कराया गया धर्म परिवर्तन, पीड़िता किसी तरह भागकर पुलिस तक पहुंची
-
मोहम्मद कैफ समेत दो गिरफ्तार, ATS ने शुरू की आतंकी साजिश की जांच
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग दलित लड़की को बहला-फुसलाकर केरल ले जाया गया और वहां उसे आतंकी बनने की ट्रेनिंग दी जा रही थी।
आरोपियों ने लड़की को पहले ब्रेनवॉश किया, फिर जबरन धर्म परिवर्तन करवाया। इसके बाद उसे जिहादी विचारधारा के तहत ट्रेनिंग दी जा रही थी। इसी दौरान लड़की किसी तरह वहां से भाग निकली और रेलवे स्टेशन पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई।
केरल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया और पीड़िता को सुरक्षित उसके घर प्रयागराज वापस भेज दिया है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद कैफ और उसकी सहयोगी एक नाबालिग लड़की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गंभीर साजिश की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया है। इसके साथ ही एटीएस (ATS) ने भी आतंकी साजिश के एंगल से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है और अब तक कितने लोगों को निशाना बनाया जा चुका है।
धोनी ‘कैप्टन कूल’ नाम को कराना चाहते हैं ट्रेडमार्क, कोचिंग सेंटर को देंगे यह नाम
-
एमएस धोनी ने ‘कैप्टन कूल’ शब्द को ट्रेडमार्क कराने के लिए 5 जून को आवेदन किया
-
ट्रेडमार्क मिलने पर कोई अन्य संस्था या व्यक्ति इस नाम का व्यावसायिक उपयोग नहीं कर सकेगा
-
धोनी अपने कोचिंग और ट्रेनिंग सेंटर्स को ‘कैप्टन कूल’ नाम देना चाहते हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ‘कैप्टन कूल’ नाम को ट्रेडमार्क कराने के लिए 5 जून 2025 को ऑनलाइन आवेदन किया है। यह नाम धोनी की छवि से वर्षों से जुड़ा रहा है और अब वे इसे अपने कोचिंग और ट्रेनिंग सेंटर के लिए उपयोग करना चाहते हैं।
अगर ट्रेडमार्क अप्रूव हो जाता है, तो कोई भी व्यक्ति या संस्था ‘कैप्टन कूल’ नाम का उपयोग बिना अनुमति के नहीं कर सकेगी।
धोनी के वकीलों ने बताया कि यह नाम धोनी की शांत स्वभाव और मैदान पर ठंडे दिमाग से फैसले लेने की छवि का प्रतीक है। इसे वर्षों से मीडिया, प्रशंसकों और आम जनता ने अपनाया है, जिससे यह एक सशक्त ब्रांड पहचान बन चुका है।
धोनी को कप्तानी के दौरान उनके संयमित रवैये और तनावपूर्ण परिस्थितियों में धैर्य से निर्णय लेने की वजह से ‘कैप्टन कूल’ कहा जाता रहा है। अब वे इस पहचान को अपने आगामी स्पोर्ट्स कोचिंग प्रोजेक्ट से जोड़ना चाहते हैं।
हिमाचल में बारिश का कहर: 285 सड़कें बंद, अब तक 39 की मौत; बिहार में आकाशीय बिजली से 5 की जान गई
-
हिमाचल प्रदेश में अब तक मानसून से जुड़ी घटनाओं में 39 लोगों की मौत
-
लैंडस्लाइड के कारण 285 सड़कों पर आवाजाही ठप, टनल में घंटों फंसे वाहन
-
बिहार के भोजपुर, बक्सर और नालंदा में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन (लैंडस्लाइड) से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। राज्य में मानसून शुरू होने के बाद से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की जान गई है।
प्रदेशभर में 285 सड़कों पर यातायात पूरी तरह बंद है। मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर भुभु जोत टनल के पास लैंडस्लाइड हुआ, जिससे टनल के अंदर वाहन करीब 5 घंटे तक फंसे रहे।
बिहार में भी मौसम ने कहर बरपाया। भोजपुर, बक्सर और नालंदा जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई।
इसके अलावा गया के इमामगंज क्षेत्र में स्थित लगुराही वाटरफॉल में रविवार को अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे 6 लड़कियां बह गईं। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पुरी रथयात्रा में भगदड़: VIP एंट्री के लिए बंद किया गया एग्जिट गेट, 3 श्रद्धालुओं की मौत, 50 घायल
-
एक ही रास्ते से एंट्री और एग्जिट, VIP के लिए बंद किया गया था बाहर निकलने का रास्ता
-
हादसे के वक्त पुलिस व्यवस्था नाकाम, एंबुलेंस भी घटनास्थल से दूर थी
-
सुबह 4:20 बजे गुंडिचा मंदिर के पास मची भगदड़, दर्शन के लिए उमड़ी थी भीड़
ओडिशा के पुरी में रविवार सुबह जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ मच गई, जिसमें 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह 4:20 बजे हुआ, जब भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ के दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वहां एक ही रास्ते से प्रवेश और निकास की व्यवस्था थी। एग्जिट गेट बंद कर VIP एंट्री करवाई जा रही थी, जिससे आम भक्तों के लिए निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। भीड़ बढ़ने पर अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटनास्थल पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था और एंबुलेंस एक किलोमीटर दूर खड़ी थी। घायलों को लोगों ने खुद हाथों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
यह हादसा जगन्नाथ मंदिर से करीब 3 किलोमीटर दूर गुंडिचा मंदिर के सामने हुआ। घटना ने प्रशासन की तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय अफसर के बयान से विवाद, दूतावास ने कहा– बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया
-
इंडोनेशिया में भारतीय डिफेंस अटैची के बयान पर उठा विवाद, बोले- ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने विमान गंवाए
-
भारतीय दूतावास ने बयान को संदर्भ से हटाकर पेश करने का आरोप लगाया
-
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर देश को गुमराह करने का लगाया आरोप
इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास के सैन्य अधिकारी कैप्टन शिव कुमार, जो डिफेंस अटैची के पद पर तैनात हैं, उनके एक बयान को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है।
उन्होंने 10 जून को जकार्ता की एक यूनिवर्सिटी में आयोजित सेमिनार में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के शुरुआती चरण में भारतीय वायुसेना को पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की अनुमति नहीं थी, बल्कि उसे केवल आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के निर्देश मिले थे। इसी वजह से भारत को कुछ लड़ाकू विमान खोने पड़े।
इस बयान के बाद भारतीय दूतावास ने सफाई दी कि डिफेंस अटैची का बयान संदर्भ से हटाकर प्रस्तुत किया गया है। दूतावास ने कहा कि शिव कुमार के प्रजेंटेशन की मंशा और मूल उद्देश्य को गलत तरीके से पेश किया गया।
इधर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “पहले CDS ने सिंगापुर में अहम खुलासे किए और अब वरिष्ठ रक्षा अधिकारी इंडोनेशिया में इस तरह के दावे कर रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलाकर विपक्ष को विश्वास में लेने से परहेज़ क्यों कर रहे हैं?”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब सरकार की रणनीति और पारदर्शिता को लेकर विपक्ष पहले से ही सवाल उठा रहा है।