Ainnews1.com: बताते चले उत्तर प्रदेश के नोएडा में काम का पेमेंट ना मिलने पर शख्स ने किताबकुछ ऐसा जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल जब एक व्यक्ति को टाइल्स लगाने के बाद पैसे नहीं मिले तो वो गुस्से से बौखला उठा और जिस जगह उसने अपना काम किया था वहीं बाहर खड़ी हुई कार को आग के हवाले कर दिया। यह बात नोएडा की है जहां, सदरपुर इलाके में पेमेंट ना होने कि वजह से नाराज एक बाइक सवार शख्स अचानक मालिक के घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज को आग (Fire in Mercedes) लगाकर भाग गया। और यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। CCTV फुटेज में यह स्पष्ट रूप से भी देखा जा सकता है ।
सदरपुर में घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज कार में बाइक सवार युवक ने लगाई आग#Noida #UpNews pic.twitter.com/BtXAGOWzNU
— Neeraj Chauhan (@chauhanrneeraj) September 14, 2022
कि हेलमेट लगाए एक बाइक सवार घर के ही सामने अपनी बाइक खड़ी करता है।और सामने खड़ी मर्सिडीज पर पेट्रोल छिड़क कर। उसमें आग ही लगा देता है। गाड़ी को आग के हवाले करते ही वह अपनी बाइक लेकर वहा से फरार हो जाता है। घटना नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बरहाल पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 39 के इलाके से ही गिरफ्तार भी कर लिया है।नोएडा के सेक्टर 39 के सदरपुर इलाके में एक घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज में आग लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। आग लगाने वाले युवक से पूछताछ की ओर पुलिस को पूछताछ में उसने यह बताया कि मर्सिडीज में आग बदला लेने के लिए लगाई है। दरअसल मर्सिडीज के मालिक ने युवक से अपने घर में टाइल्स लगावाने का काम कराया था, लेकिन वह उसे काम के पैसे नहीं दे रहा था। इसी कारण गुस्से में युवक ने उसकी मर्सिडीज में आग लगा दी।आग लगाने वाले आरोपी ने बताया कि मर्सिडीज मालिक के घर में उसने टाइल लगाने का काम किया था, ओर काम करीब 5 लाख रूपये का हुआ था। जिसके करीब 2 लाख रूपये बकाया थे।
थाना सेक्टर-39 नोएडा:- गाड़ी में आग लगाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। pic.twitter.com/PA3TKV5E4c
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) September 14, 2022
बार-बार मांगने के बावजूद भी वह पैसे नहीं दे रहा था, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर कार में आग लगा दी। हालांकि आग से कार को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि कुछ ही देर में आग अपने आप बुझ गई थी।बता दें, आरोपी वेंडर का काम करता है। वह बार-बार मजदूरों के पेमेंट के लिए पैसे की मांग कर रहा था, लेकिन उसे पैसे मिल ही नहीं रहे थे। इसी बात से नाराज होकर वेंडर ने मर्सिडीज के बोनट पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की हिरासत में है।