ट्यूटर हेमंत मेहरा आदित्य वर्ल्ड सिटी में रहते हैं, जहां उन पर रॉटविलर डॉग ने हमला बोल दिया था।
Ainnews1.com । NCR में कुत्ते लगातार हिंसक हो रहे हैं। अब गाजियाबाद जिले में पालतू रॉटविलर डॉग ने ट्यूटर पर ही हमला कर दिया। कुत्ते ने ट्यूटर का एक पैर जबड़े से कैच कर लिया और करीब 20 मीटर तक घसीटा। ट्यूटर ने अपना बचाव करने के लिए कुत्ते के मुंह पर घूंसे मारे, तब जाकर कुत्ते ने ट्यूटर को छोड़ा। इस हमले के बाद ट्यूटर को गंभीर चोट आई और ट्यूटर को पैर की सर्जरी करानी पड़ी । कविनगर थाना पुलिस ने इस मामले में कुत्ता मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
बिना पट्टे के घुमा रहे थे ।
कविनगर थाना क्षेत्र में आदित्य वर्ल्ड सिटी है। यहां लग्जूरिया स्टेट में हेमंत मेहरा रहते हैं, जो पेशे से ट्यूटर हैं। हेमंत के मुताबिक, शाम 6 बजे वह अपने पालतू डॉग को सोसाइटी गेट के बाहर घुमा रहे थे। उसी वक्त रेजिडेंट्स विकास त्यागी के बेटा-बेटी अपने रॉटविलर डॉग को बिना पट्टे के घुमा रहे थे। हेमंत का कहना है कि उनके बार-बार टोकने पर भी विकास के बच्चों ने अपने डॉग को काबू में नहीं किया और इसी लापरवाही के चलते आक्रामक हुए रॉटविलर ने हेमंत व उनके डॉग पर हमला बोल दिया।
हेमंत ने अपने बचाव के लिए कुत्ते के मुंह पर घूंसे मारे, तब पैर छोड़ा हेमंत मेहरा ने बताया, कुत्ते ने एक पैर को जबड़े में जकड़ लिया और खींचता चला गया। इस वजह से वे सड़क पर गिर गए और घिसटते चले गए। सड़क से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों और चौकीदार ने हिम्मत दिखाते हुए हेमंत को छुड़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे नाकामियाब रहे। इसके बाद हेमंत ने कुत्ते के मुंह पर कई घूंसे मारे, तब जाकर कुत्ते ने उन्हें छोड़ा। हालांकि तब तक रॉटविलर अपना काम कर चुका था और पैर का काफी मांस निकालकर ले जा चुका था।
टांके लगाने की नही थी स्तिथि, करवानी पड़ी सर्जरी
हेमंत के पैर से खून बह रहा था और वह दर्द से तड़प रहे थे। इसके चलते वे घटनास्थल पर ही बेहोश हो गए। यह देख कर सोसायटी में शोर शराबा मैच गया और सभी लोग एकत्रित हो गए । घायल हेमंत को अस्पताल ले जाया गया । वहां उन्हें कई सारे इंजेक्शन लगाए गए पैर में टांके लगाने की स्थिति नहीं थी। इस वजह से पैर की सर्जरी करनी पड़ी । फिलहाल हेमंत घर पर बेड रेस्ट कर रहे हैं।
कुत्ते के मालिक ने कहा – जिंदा हो, मरे तो नहीं ट्यूटर हेमंत मेहरा ने बताया कि इस घटना के बाद रॉटविलर मालिक विकास त्यागी से आपत्ति जताई तो उनका कहना था कि जिंदा हो, मरे तो नहीं। हेमंत ने इस मामले में विकास त्यागी के खिलाफ थाना कविनगर में शिकायत की है। इंस्पेक्टर अमित ने ‘कुमार’ बताया कि कुत्ता मलिक विकास त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।