Friday, December 27, 2024

आप youtuber बन रोजाना एक घंटा youtube पर काम कर के लाखो रुपए कमा सकते है,प्राइवेट जॉब में भी इतनी कमाई नही होगी

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1 : यदि आप भी बेरोजगार हैं और रोजगार (Employment) की तलाश में भटक रहे हैं या कोई अन्य स्थिति में आप किसी प्राइवेट जॉब को करके थक चुके हैं और तनख्वाह बहुत ही कम मिल रही है जिससे आपकी जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। तो ऐसे व्यक्तियों के लिए आज हम एक नया फंडा लेकर आए है, जिसे जान कर आप भी खुशी से झूम उठोगे।जी हां हम बात कर रहे हैं यूट्यूब (Youtube) की। आज के समय में एक छोटा से छोटा आदमी भी मोबाइल का और इंटरनेट (Mobile And Internet) का प्रयोग कर रहा है और अपनी मनोरंजन के हिसाब से जरूरी चीजें को भी देखता है।कुछ खास लोगों की बात करें तो वह लोग यूट्यूब पर वीडियो, वीडियो क्लिप, फिल्म, अन्य लोगो के द्वारा डाले गए मोटिवेशनल वीडियो, टैलेंट और भी अन्य मजेदार कहानियों को देखकर एंजॉय करते हैं और अपना समय भी व्यतीत करते हैं।जनरली बहुत से लोगो के मन में यह प्रश्न भी उठने लगता है कि लोग यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर अपनी नई नई प्रकार की वीडियो और पोस्टों को क्यों डालते रहते हैं और अपने समय को यूंही बर्बाद करते रहते हैं।Private Job प्राइवेट जॉब करने से अच्छा यूट्यूबर बनना बेहतर है अब हम आपको जानकारी के लिए यह बता दें की जो भी व्यक्ति अपने वीडियो और अपनी पोस्ट को यूट्यूब पर अपलोड करता है, उससे उसे इनकम भी होती है और कई तरह से पैसा प्राप्त होता है। इसलिए उन्होंने इसे अपने शौक के साथ-साथ रोजगार का जरिया भी बना लिया है।यदि आप मोबाइल चलाने में और इंटरनेट द्वारा तरह-तरह की जानकारी रखने के बड़े शौकीन है और यूट्यूब देखने का भी शौक रखते हैं एवम आए दिन अपने मनोरंजन के लिए मोबाइल पर वीडियो भी बनाते रहते हैं। अपने टैलेंट को वीडियो द्वारा लोगों तक पहुंचाते हैं, तो आपके लिए यूट्यूबर बनना बहुत ही फायदेमंद रहेगा, क्योंकि इससे आपका शौक भी बरकरार रहेगा।ओर वही प्राइवेट जॉब में जिस में हमारी मेहनत बहुत अधिक हो जाती है और मिलने वाली सैलरी हमारी जरूरतों के हिसाब से बहुत ही कम होती है। हमारे काम करने का समय भी फिक्स ही रहता है, तो इन सभी परिस्थितियों मैं आप प्राइवेट जॉब करके परेशान हो चुके होते हैं, तो सोशल मीडिया पर आइए और अपने शौक को एक रोजगार के रूप में भी उपयोग कीजिए।इससे आपको फुल इनकम होने लगेगी, जिससे आप को रोजगार भी मिल जाएगा एवं समय की काफी बचत भी होगी। हो सकता है कि इत्तेफाकन आप किसी प्राइवेट जॉब में हो, जिसमें कि कार्य बहुत अधिक करना पड़ता है।कमाई करने का कोई और तरीका (Source Of Income) न हो. इन दोनों परिस्थितियों में भी हम एक बीच का रास्ता भी निकाल सकते हैं, वैसे कि हम इन दोनों कार्यों को पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं, क्योंकि यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर समय की कोई पाबंदी भी नहीं है।यदि आप यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाने के शौकीन है और हमेशा इंटरनेट पर अपने वीडियो और पोस्टों को अपलोड भी करते रहते हैं तो इस कार्य को आप अपना रोजगार भी बना सकते हैं, परंतु यह कार्य आपकी इच्छा शक्ति पर ही निर्भर करता है कि आप अपने प्राइवेट जॉब को कंटिन्यू रखना चाहते हैं या यूट्यूबर (Youtuber) बनना चाहते हैं।आप किसी भी समय कहीं पर भी अपनी वीडियो या टैलेंट को वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं, यूट्यूब पर मात्र 1 घंटे में ही लाखों रूपयो की कमाई कर सकते है। इस प्रकार हम अपने शौक को भी बनाए रख सकते हैं

फैजान, बिलाल और आलम ने मनीष की सरेआम चाकुओं से गोद कर की हत्या , कहा उठा लो लाश मार दिया, देखे विडियो

और हमें जरूरत के हिसाब से पैसा भी कमा सकते है।वीडियो की क्वालिटी हो बेहतरीन और अपने फॉलोअर्स से रखे घने संबंध ऊपर दी गई सारी जानकारी से आप लोग अच्छे से समझ गए होंगे के यूट्यूब पर कार्य करना कितना फायदेमंद है इसलिए हम कुछ टिप्स और ट्रिक बता रहे हैं, जिससे कि आपके काम में आपको आसानी हो,और हमेशा सफलता प्राप्त करे।एक सफल यूट्यूबर की खासियत आप लोगों को हमेशा यूट्यूब पर हर दिन वीडियो, मोटिवेशनल वीडियो या अन्य पोस्ट अपलोड करते रहना है, जिससे कि रोजाना नए लोग आपसे जुड़ते रहे। किंतु इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि जो भी पोस्ट या वीडियो आपके द्वारा डाली जा रही है, उसका विषय बहुत ही अच्छा हो, कोई फालतू चीजे न हो, तब जाकर आप लोग महीने में लाखों रुपए की कमाई कर पाएंगे।एक सफल यूट्यूबर अपने कार्य के प्रति हमेशा ही सजग रहता है और अच्छे मोटिवेशनल कॉन्टेंट पर ही कार्य करता है। क्योंकि आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो का कॉन्टेक्ट अच्छा है, तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ते जायेगे।आपके सबस्क्राबर (Subscribers) की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी भी होगी। यदि आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो अपलोड (You tube Video Upload) कर रहे है, तो टाइमिंग का विशेष ध्यान रखे कोई भी वीडियो का समय तीन मिनट से कम न हो।आपको इस पोस्ट की फीचर्ड इमेज में भारत के एक यू-टूबर अजय नागर (Ajay Nagar) की तस्वीर दिखाई गई है, जो कैर्री मिनाती (Carry Minati) नाम से अपना चैनल चलाते हैं और लाखो नहीं, बल्कि करोड़ो रुपये कमा रहे हैं।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads