AIN NEWS 1 : उत्तर प्रदेश कानपुर के इंदिरा नगर मैदान में हर साल दशहरे पर रावण का दहन होता है. इस बार भी इसको लेकर तैयारियां जोरों – सोरो पर है. रावण का पुतला भी बनाया जा रहा है. इसे एक मुस्लिम परिवार बना रहा है. लोग बताते हैं कि मुस्लिम परिवार कई सालों से यहां पर पुतला बनाने के लिए आता रहा है. दशहरे पर पुतले को जलाने से पहले हिंदू भाई मुस्लिम परिवार से अनुमति लेते हैं, तभी आग लगाई जाती है. रावण के पुतले को मोहम्मद मुस्तकीम तैयार करते हैं. वह बताते हैं कि उनकी तीन पीढ़ियां इस कार्य में लगी हुई है.मुस्तकीम बताते हैं कि पुतला बनाते वक्त उनके घरवाले भी इसमें पूरा सहयोग करते हैं. मुस्तकीम कानपुर के सचेंडी के पास एक गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता भी यहां पुतला बनाने आते थे. इससे पहले उनके दादा भी किया करते थे यानि रावण का पुतला बनाया करते थे. वह कहते हैं कि हमारे परिवार के लोगों को हिंदू भाइयों ने हमेशा ही प्यार दिया है. हमारे परिवार और उनके बीच कभी भी कोई विवाद नहीं हुआ.
कई दिनों की मेहनत के बाद तैयार होता है रावन का पुतला
मुस्तकीम का यह भी कहना है कि उनका परिवार कभी भी ‘हिंदू-मुस्लिम विवाद’ में नही पड़ा. उनके पिता कहते थे। कि हमेशा भाईचारे के साथ ही रहो. पुतला बनाने की कला उन्होंने अपने पिता से ही सीखी. वह बताते हैं कि पुतला बनाने के लिए कागज, लकड़ी और कई तरीके के रंग का भी उपयोग किया जाता हैं. इसके बाद कई दिनों की मेहनत के बाद इसे तैयार किया जाता है. रावण के पुतले बनाने को लेकर मुस्तकीम का परिवार दशहरे के दो महीने पहले से ही जुट जाता है.
पहले हिंदू भाई लेते हैं अनुमति
मुस्तकीम के अनुसार, जब भी हिंदू भाई पुतले का दहन करते हैं, तो वह उनके परिवार से ही अनुमति लेते हैं. दशहरे के दिन सैकड़ों की संख्या में लोग रावन के पुतले दहन देखने आते हैं. इस दौरान हर धर्म समुदाय के लोगों की मौजूदगी भी देखने को मिलती है. स्थानीय निवासी बताते हैं कि मोहम्मद मुस्तकीम का परिवार कई सालों से यहां पर पुतला बनाने के लिए आता है. इस दौरान यहां के इंदिरा नगर स्थित मैदान में हर साल रामलीला का मंचन भी किया जाता है.