नासिर हुसैन के नाम पर फिर मुस्लिम कार्ड खेला पाकिस्तान! भारत-पाक मैच में नासिर के नाम से की नापाक हरकत का खुद नासिर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

T20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत से मिली हार के बाद खिसियाए पाकिस्तान ने अंपायरों पर बेईमानी के आरोप लगाकर जीत का श्रेय छीनने...

0
354

AIN NEWS 1: T20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत से मिली हार के बाद खिसियाए पाकिस्तान ने अंपायरों पर बेईमानी के आरोप लगाकर जीत का श्रेय छीनने की नापाक हरकत कर डाली। रोमांच से भरे आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गए इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम किया तो पाकिस्तान ने नो बॉल और फ्री हिट पर बने रनों को विवाद में घसीट लिया। आखिरी ओवर में भारत ने जीत के लिए जरुरूी 16 रन बना लिए तो पाकिस्तान को लगने लगा कि ऐसा कैसे हो गया? 31 रन पर भारत के 4 विकेट गिराने के बाद तो जैसे पाकिस्तान इस मैच को अपनी मु्ट्ठी में मान चुका था। ऐसे में अब ये हार पचे भी तो कैसे पचे।

नासिर हुसैन के नाम से नापाक हरकत

तो पाकिस्तानियों ने भारत से हारने के बाद अंपायर्स पर निशाना साधना शुरु कर दिया। नीचता की हद तो देखिए कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन की फोटो लेकर कई पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल्स ने लिखा कि ‘अंपायरों ने आज भारत के पक्ष में कुछ अजीब फैसला दिए लेकिन शायद हमें चुप रहना चाहिए और आईसीसी और बीसीसीआई को अपसेट नहीं करना चाहिए।’

इंग्लिश कप्तान ने की बोलती बंद

अपने नाम से गलत बयान वायरल होने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने ऐसा पलटवार किया कि पाकिस्तानियों की बोलती बंद हो गई है। नासिर हुसैन ने फर्जी बयान को खारिज करते हुए ट्विटर पर पाकिस्तानियों का बैंड बजा दिया। उन्होंने एक इस तरह के फर्जी बयान वाले एक ट्विटर हैंडल की पोस्ट पर कमेंट किया कि ‘सबसे अच्छा होगा कि आप इसे डिलीट कर दें… यह एक फेक न्यूज और फेक कोट है। वह ऐसा है जो आज का बेहतरीन मैच डिजर्व नहीं करता है!! धन्यवाद।’

आज उत्तर प्रदेश में सूर्य ग्रहण, जानिए कहा और कब से कब तक

अंपायर को पाकिस्तानियों ने निशाने पर लिया

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट फैंस तक अंपायरिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उनके मुताबिक आखिरी ओवर में दिया गया नो-बॉल का निर्णय सही नहीं था। इसके साथ ही फ्री हिट पर बोल्ड होने के बाद विराट कोहली ने भागकर जो तीन रन बनाए थे वो भी गलत हैं। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अंपायर पर निशाना साधा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here