दिन पर दिन कुत्तों का आंतक बढ़ता ही जा रही है आये दिन कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे है. कुत्ते के काटने से कई मासूम बच्चो की जान भी चली गई है. एक बार फिर एक कुत्ते ने पांच लोगो को अपना शिकार बनाया है।
कहा का है ये मामला
बता दे कि यूपी के गाजियाबाद के सिहानी के गांव में एक कुत्ते ने पांच लोगों को काटकर घायल कर दिया और फिर सभी घायलों नें संजय नगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में एटी रेबीज का टीका लगवाया। आपको बता दे जिन पांच लोगों को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है उन्में से निधि जिसकी उम्र छह वर्ष की बताई जा रही है, सुशीला जिनकी उम्र 38 वर्ष की है, धर्मेंद्र (42) , सतीश (39) और वही कुलदीप (38) साल की बताई जा रही है घायल कुलदीप ने बताया कि सड़क पर वह जा रहे थे। उसी समय पीछे से आए कुत्ते ने उनका पैर को पकड़ लिया और फिर इस वजह से जख्म हो गया है. जानकारी के अनुसार अपको बता दे कि शुक्रवार को 32 बच्चों समेत 145 लोगों ने कुत्तों के काटने से एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई। इनमें 22 ते महिलाएं, 18 बुजुर्गों के अलावा 73 युवा भी ऐसे थे जिन्हे कुत्ते ने काट लिया है। नौ लोग बंदरों के काटने और तीन पालतू बिल्ली के काटने से घायल हुए थे। 279 . लोगों ने वैक्सीन की दूसरी व तीसरी डोज लगवाई है। जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल के एंटी रेबीज से क्लीनिक पर नंदग्राम, बिहारीपुरा, शिवपुरी, प्रताप विहार, अर्थला, मोहननगर 32 क्षेत्र के घायल अधिक आ रहे हैं।