धनतेरस पर कारें, बाइक, स्कूटी, सोने-चांदी के आभूषण व मूर्तियां और बर्तनों की हुई बंपर बिक्री।

0
132

जैसे की सभी को पता है कि त्योहारो का सीजन शुरु हो गये है कल धनतेरस था और धनतेरस पर बाजारों में काफी ज्यादा रोनक देखने को मिल रही थी. बता दे कि धनतेरस पर बाजार में जमकर धन बरसा. त्योहार पर करीब 700 करोड़ के कारोबार होने का अनुमान है. जानकारी के अनुसार बता दे इसमें 300 करोड़ के सोने-चांदी के उत्पाद, 190 करोड़ के वाहन, 50 करोड़ के इलेक्ट्रोनिक्स, वही 30 करोड़ के बर्तन और अन्य ट्रेड में लगभग 100 करोड़ की बिक्री हुई थी आपको बता दे बीते साल से इस बार बाजारों में चहल-पहल काफी ज्यादा रही. इसका अंदाजा नवरात्र के दिनों से ही लग गया था।  दुकानदारों ने उसी अनुमान के अनुसार स्टॉक कर लिया था शुक्रवार को धनतेरस पर सबसे ज्यादा इनके अलावा सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, रेडिमेड गारमेंट की दुकानों पर भी ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ रही।                                                                                                                                आपको बता दे कि धनतेरस के दिन सबसे ज्यादा लोगो की भीड़ आंबेडकर रोड, तुराबनगर, नवयुग मार्केट, चौपला बाजार, गांधी नगर, मालीवाड़ा, विजयनगर, संजय नगर, बजरिया के साथ-साथ हिंडनपार क्षेत्र के वसुंधरा, वैशाली, राजेंद्र नगर, शालीमार गार्डन, इंदिरापुरम के बाजार और मॉल्स में भी ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ रही। है। बाजारों के अलावा सुबह के आठ बजे से मॉल में भी लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। रात के 12 बजे तक बाजारों और मॉल में खरीदारों की भीड़ रही। बारिश के चलते इतनी भीड़ उमड़ी की प्रमुख बाजारों में जाम के हालात बने रहे। मॉल में पार्किंग पूरे दिन फुल रही। बाजारों में जाम न लगे इसके लिए व्यापारिक संगठनों ने भी इंतजाम किए थे हालांकि सभी व्यवस्थाएं ठप दिखीं। कल बारिश के चक्कर मे लोगो को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here