उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद मे थाने पहुंच गई महिला, कर दी ये शिकायत, पति शॉपिंग नहीं कराता, घर आकर सोता रहता है…

0
492

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पत्नी की शिकायत का ऐसा मामला गरमा गया है। की आजकल छोटी-छोटी बातों पर भी घर में पति-पत्नी के झगड़े काफ़ी ज्यादा बढ़ रहे हैं, लेकिन उनकी विवादों को काफ़ी आसानी से सुलझाने में शहर में बनाए गए पिंक बूथ काफ़ी ज्यादा मददगार साबित हो रहे हैं। यहां पर महिलाएं खुलकर अपने ऊपर होने वाली घरेलू हिंसा की शिकायत महिला पुलिस से कर रही हैं। वॉर्ड-10 डीएलएफ कॉलोनी के ही सेंट्रल पार्क में 3 सितंबर को ही एक पिंक बूथ खोला गया था। यहां पर डेढ़ महीने में ही कुल 56 शिकायतें आ चुकी हैं। इस पिंक बूथ की सब इंस्पेक्टर बबिता शर्मा ने हमारी टीम को बताया कि कई बार बात बहुत ही छोटी होती है, लेकिन वह धीरे-धीरे काफ़ी ज्यादा बड़ी हो जाती है। मसलन हमारे पास कुछ शिकायतें तो ऐसी आईं, जिनमें पत्नी ने बताया कि उनका पति उनको शॉपिंग नहीं कराता। घर पर आकर सोता ही रहता है। घर के काम में भी वो कोई हाथ नहीं बंटाता।सब इंस्पेक्टर ने इस संबंध में बताया कि एक केस तो ऐसा भी आया, जिसमें पत्नी की शिकायत थी कि बीमार होने पर उसका पति दवा लेने ही नहीं जाता। उसकी देखभाल भी नहीं करता। ऐसे मामलों में दोनों पति पत्नी को बुलाकर एकसाथ ही उनकी काउंसलिंग की जाती है। समझौता भी करा दिया जाता है। किसी की तो शिकायत यह भी होती है कि उनका पति खर्चा भी नहीं देता। शराब पीकर इनके साथ गाली-गलौज के भी कुछ केस आए। इस बीच पड़ोसी के पेट डॉग को लेकर अनबन और झगड़े का विवाद भी सामने आया। इसमें से एक केस दहेज का केस भी रहा।

कूल 39 शिकायतों में हो चुका है अब तक समझौता, 5 पर हुई FIR

यहां आपकों बता दें वॉर्ड-10 डीएलएफ कॉलोनी में बने पिंक बूथ को अभी बने करीब डेढ़ माह हो चुके है। इस पूरे इलाके की महिलाओं का कहना है कि अब उन्हें अपनी समस्या और खुद के साथ हो रहे किसी भी प्रकार के अपराध को महिला पुलिस से साझा करने में कोई भी झिझक महसूस नहीं होती। बूथ पर तैनात महिला इंस्पेक्टर उनकी सभी समस्या को ध्यान से सुनकर उनका निवारण भी करती हैं। जरूरत पड़ने पर उनकी शिकायत दूसरे थाने में रेफर भी करती हैं।

बबिता शर्मा ने बताया है कि अब तक आई शिकायतों में कोई भी अभी पेंडिंग नहीं है। घरेलू विवाद-कलह से संबंधित कुल 39 शिकायतों में अभी तक समझौते कराए जा चुके हैं। 5 केस में हमने एफआईआर भी की है। एक मामला दूसरे क्षेत्र का था, उसे वहां पर रेफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here