अब्दुल्ला बना यूपी पुलिस का नकली दारोगा, टसन में वर्दी पहन बनाया वीडियो, FIR होते ही हुआ फरार!

उत्तर प्रदेश के ही मुरादाबाद के एक यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान की इन दिनों काफ़ी चर्चा इस समय हो रही है। पहली चर्चा तो उसके यूपी पुलिस की वर्दी में ही रील बनाने को लेकर हो रही है।

0
926

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के ही मुरादाबाद के एक यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान की इन दिनों काफ़ी चर्चा इस समय हो रही है। पहली चर्चा तो उसके यूपी पुलिस की वर्दी में ही रील बनाने को लेकर हो रही है। इसके बाद दूसरी चर्चा उसके घर से फरार होने की है। दरअसल, हुआ ये है कि अब्दुल्ला पठान ने अपने अतरंगी अंदाज से अपने यूजर्स को लुभाने के फेर में उसने यूपी पुलिस की वर्दी को पहन लिया। और यूपी पुलिस की वर्दी में ही वह फिल्मी डायलॉग मारता हुआ कोई रील में दिख रहा है। यह रील देखते ही देखते काफ़ी ज्यादा वायरल होने लगा। इसके बाद पुलिस की भी इस पर नजर पड़ी। पुलिस की वर्दी में इस तरह से स्टंट मारते हुए अब्दुल्ला को देखकर यूपी पुलिस ने उसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर ली। और जैसे ही यह केस दर्ज हुआ और अब्दुल्ला को इसकी जानकारी हुई, अब्दुल्ला अपने घर से ही फरार हो गया। इस वायरल वीडियो में अब्दुल्ला पठान एक दर्जन से भी ज्यादा अधिक बाउंसरों के साथ मे चलता दिखता है। उसके साथ में चल रहे बाउंसर्स के हाथों में तिरंगा भी दिख रहा है। इस वीडियो में अब्दुल्ला ने यूपी पुलिस के दारोगा की ही वर्दी पहन रखी है। इससे अब्दुल्ला के इस तरह के कृत्य को कानून के खिलाफ माना गया है। और उसके खिलाफ़ कुंदरकी थाने में आईपीसी की धारा 171 के तहत अब्दुल्ला पठान पर एक एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस उसके खिलाफ अब कानूनसम्मत कार्रवाई की पूरी तैयारी में है।

यहां आपकों बता दें झोलाछाप हकीम है अब्दुल्ला

जान ले यह अब्दुल्ला पठान ने यूट्यूब पर पहले अपनी अच्छी पहचान बनाई। इसके बाद से उसने एक अपना दवाखाना भी खोल लिया। इस दवाखाने का कोई भी रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया है। इसके द्वारा लोगों को ऐसे ही कई तरह की दवाएं दी जा रही है। और अब बॉडीबिल्डर के रूप में वह अपनी पहचान बनाने वाला अब्दुल्ला वहां हकीम की भूमिका में भी दिखता है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद उसके दवाखाने में भी छापेमारी की थी। इस छापा की जानकारी मिलते ही दवाखाने से अब्दुल्ला तुरंत फरार हो गया था।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसके दवाखाने से 36 दवाएं के नमूने भी जुटाए। उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। लेकीन दो दिन पहले ही अब्दुल्ला ने दोबारा यह दवाखाना खोल लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रहा है।

अब अब्दुल्ला पर गिरफ्तारी की लटकी तलवार

जान ले अब्दुल्ला पठान के पुलिस की वर्दी को पहन कर रील बनाने के मामले में अब उस पर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। पुलिस की ओर से उसके ठिकानों पर लगातार दबिश भी बढ़ाई जा रही है। इस पूरे मामले में एसपी देहात संदीप कुमार मीणा का साफ़ कहना है कि उन्हे भी सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो की जानकारी मिली। कुंदरकी थाने में ही यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के खिलाफ मे एफआईआर दर्ज किया गया है। और अब इस अब्दुल्ला की गिरफ्तारी के लिए कुंदरकी पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर छापा मार रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here