Ainnews1.com । दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती के मामले में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की ओर भी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. दरअसल, ACB की टीम को पुख्ता जानकारी मिली थी कि अमानतुल्लाह की पत्नी मरियम के घर पर भी अवैध हथियार और पैसा रखा गया था, लेकिन वहां रेड कर रही ACB की टीम को कोई भी बरामदगी नहीं हुई.ACB को शक था कि जानकारी होते ही घर में रखा कैश और पैसा वहां से हटा दिया गया था. इसी दौरान ACB की टीम की नजर दो मोबाइल फोन पर पड़ी. शक होने पर जब उन मोबाइल फोन को खंगाला गया तो उनमें से कुछ फोटोग्राफ भी बरामद हुए, जिसने एसीबी के कान खड़े कर दिए. पलंग पर रखकर नोटों की गड्डियों और हथियारों के फोटो खींचे गए थे. ACB के अधिकारियों ने तुरंत सूझबूझ का परिचय देते हुए घर में उस चादर की तलाश करनी शुरू कर दी, जिस पर रखकर नोटों की गड्डियों और हथियारों के फोटो खींचे गए थे.कुछ देर की जांच के बाद वो दोनों चादरें घर से बरामद हो गईं, जो फोटो खींचने के समय पलंग पर बिछाई गई थीं. अब ACB की टीम अमानतुल्लाह खान से पूछताछ कर वो हथियार और पैसा बरामद करने में जुटी हुई है. बता दें, ACB ने शुक्रवार को अमानतुल्लाह के दो अन्य साथियों हामिद अली और कौशर उर्फ लड्डन के यहां भी रेड के दौरान दो पिस्टल, दर्जनों जिंदा कारतूस और करीब 24 लाख रुपये का कैश बरामद किया था.
और चार ठिकानों पर एसीबी ने की थी छापेमारी
दरअसल, बीते शुक्रवार को ACB ने आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के चार ठिकानों पर रेड मारी थी. रेड के दौरान अमानतुल्लाह खान के ठिकाने से हथियार भी बरामद हुए थे, लेकिन हथियार का कोई भी लाइसेंस नहीं मिला. साथ ही 24 लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ है. बता दें कि अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के नेता और ओखला विधानसभा सीट से विधायक हैं. वो इस समय दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन भी हैं.वहीं एक लाल रंग की डायरी से पता चला है कि विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी कौशर ने करीब 5 करोड़ रुपये कैश अमानत को देने की एंट्री डायरी में कर रखी है. इसके अलावा हाल ही में 70 से 75 लाख रुपये अमानतुल्लाह को 4 से 5 बारी में कैश देने की बात भी डायरी में लिखी है.