Action Against UP Police Inspector:आख़िर कहां छिप गए 50 लाख हड़पने वाले दरोगा और साथी? UP पुलिस मार रही है ताबड़तोड़ छापे?

0
572

AIN NEWS 1 Action Against UP Police Inspector: गोरखपुर में हाल ही मे एक व्यापारी से 50 लाख रुपये हड़पने के मामले में काफ़ी समय से फरार चल रहे तीन आरोपितों के घर और उनके ठिकानों के साथ ही इनके शरणदाताओं के यहां एसओजी, गोरखनाथ और कोतवाली पुलिस ने भी शुक्रवार की रात में ही छापा डाला। इन आरोपितों का कहीं भी कोई पता नहीं चला। पुलिस ने अब इनके ऊपर इनाम घोषित करने की तैयारी भी शुरू कर दी है इन फरार आरोपितों में ही प्रचंड प्रताप सिंह गोरखनाथ क्षेत्र के माधवधाम के ही एकता नगर मोहल्ले का रहने वाला है। वहीं मुकेश कुमार राजेन्द्र नगर पश्चिमी और विशाल तिवारी लच्छीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। गोरखनाथ क्षेत्र में ही घर होने के चलते कोतवाली व क्राइम ब्रांच के साथ गोरखनाथ पुलिस भी इनकी तलाश में पूरी तत्परता से जुट गई है। शुक्रवार रात को इन तीनों टीमों ने आरोपितों के करीबियों व रिश्तेदारों पर भी अपना शिकंजा कसते हुए दबिश दी।बेनीगंज के ही लाला टोला के रहने वाले व्यापारी नवीन कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने इस संबंध मे दारोगा आलोक सिंह और राजेंद्र नगर के प्रिंस श्रीवास्तव तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध मे केस दर्ज किया था। व्यापारी को पुलिस ने उसके बयान के लिए बुलाया जिसमें प्रचंड, विशाल और मुकेश कुमार का भी नाम सामने आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here