आख़िर क्यों गायब हो रही हैं लोगों की बीवियां…, इस थाने में दर्ज हुई एक- एक कर मात्र 23 दिन में 14 FIR, जानें ले क्या है यह पूरा मामला?

0
1361

AIN NEWS 1: भारत मे एक ऐसा शहर बन गया है जहां पर लोगों की बीवियों के लापता होने की अचानक से शिकायतों में मानो बाढ़ आ गई है. यहां का आलम अब यह है कि इस शहर में सिर्फ एक पुलिस स्टेशन में बीते मात्र 23 दिनों में गुमशुदगी की 14 से भी अधिक शिकायतें आ चुकी हैं. इनमे किसी की पत्नी तो घर से एयरपोर्ट से लिए निकली थी, पर वह एयरपोर्ट पर नहीं पहुंची, तो किसी की पत्नी अगर एयरपोर्ट पहुंच गई तो वह अपने फाइनल गंतव्य तक ही नहीं पहुंची.इस शहर के ही इस एक पुलिस स्टेशन में औसतन हर डेढ़ दिन में ही दर्ज गुमशुदगी का हर एक मामला अपने आप में काफ़ी ज्यादा चौंकाने वाला है. स्थानीय थाना पुलिस ने इन सभी शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कर उन सभी लापता महिलाओं सहित दूसरे लोगों की तलाश भी शुरू कर दी है. चलिए अब आपको यह बताते हैं उस शहर और पुलिस स्टेशन का आखिर नाम क्या हैं, जहां से अचानक लोगों की बीवियां लापता हो रही हैं. इस शहर का नाम है हैदराबाद.वहीं, हम जिस पुलिस स्टेशन की यहां पर बात कर रहे हैं, उसका नाम है साइबराबाद पुलिस स्टेशन. इस पुलिस स्टेशन में ही बीते 17 अप्रैल 2024 से 10 मई के बीच मे गुमशुदगी की 14 से अधिक एफआईआर अब तक दर्ज कराई जा चुकी है. चलिए आपको हम यहां विस्तार से बताते हैं कि हैदराबाद के साइबराबाद पुलिस में दर्ज इन सभी गुमशुदगी के मामलों के बारे में… पहले केस मे मलेशिया जाने के लिए पहुंची थी एयरपोर्ट लेकिन… एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कट्टा अंजनेयुलु राव नामक व्यक्ति ने ही अपनी 27 वर्षीय बेटी की गुमशदगी की वहां शिकायत साइबराबाद पुलिस स्टेशन में ही दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने यह बताया था कि उनकी बेटी 4 मई 2024 की रात 11:50 बजे मलेशिया को रवाना होना था. रात में उसने अपनी फ्लाइट के डिले होने की भी जानकारी दी. पिता और बेटी के बीच सुबह ही 5 बजे तक बात हुई, इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद, वह न ही तो मलेशिया पहुंची और न ही उसके बारे में कोई भी जानकारी मिली.

फोन ने खोल दिया ऐसा राज और गायब हो गई इनकी पत्नी

यह एक मामला 18 अप्रैल 2024 का है. शाम करीब सवा छह बजे ही साइबराबाद पुलिस स्टेशन पहुंचे तारकनागा प्रामाणिक ने भी अपनी पत्नी की गुमशुदगी की एक शिकायत पुलिस अधिकारियों को दी थी. अपनी शिकायत में उन्होंने भी साफ़ बताया कि उनकी 22 वर्षीय पत्नी प्रिया प्रामाणिक फोन पर किसी शख्स से काफ़ी देर तक फोन पर बात कर रही थी. इसी बात को लेकर ही उसका अपनी पत्नी से कुछ झगड़ा हुआ था. अगले दिन जब वह अपने ऑफिस से घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी घर से नदारद थी. उसने अपनी पत्नी को खोजने की भी खूब कोशिश की, लेकिन उसका कहीं भी कोई पता नहीं चला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here