आगरा यमुना एक्सप्रेस – वे पर दारोगाजी के ठाठ; दौड़ती कार और डैश बोर्ड पर बिखरीं 500-500 के नोटों की गड्डियां?

आगरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर दौड़ती हुई एक कार के डैश बोर्ड पर 500 के नोटों की गड्डियां बिखरी होने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में बुधवार को काफ़ी ज्यादा प्रसारित हुआ।

0
461

AIN NEWS 1: आगरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर दौड़ती हुई एक कार के डैश बोर्ड पर 500 के नोटों की गड्डियां बिखरी होने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में बुधवार को काफ़ी ज्यादा प्रसारित हुआ। पूरे विभाग में भी चर्चा है कि यह वीडियो कमिश्नरेट में तैनात रहे एक थाना प्रभारी के ही कारखास का है। चर्चा है कि इस कार में एक बैग भी रखा हुआ था। यह बैग लेकर कारखास एक महीने पहले ही थाना प्रभारी का है, उनका घर भी एनसीआर में है।

इस कार में दो लोग भी थे सवार

इस प्रसारित वीडिया में एक कार में काफ़ी तेज आवाज में गाना बज रहा है, एक मोटी चेन पैसा कोई दिखा दो हमारे जैसा, छोरी चिल्लावे पैसा ही पैसा। बताया तो यह जा रहा है कि इस कार में दो लोग सवार थे, किसी एक ने इस वीडियो को बना कर इसे इंटरनेट मीडिया में ही अपलोड किया था। इस वीडियो काे कुछ देर बाद ही डिलीट भी कर दिया गया। इस बीच कुछ पुलिसकर्मियों ने इस वीडियो को सेव कर लिया था। ओर इसे इंटरनेट मीडिया में ही प्रसारित कर दिया।

बताया जा रहा है दारोगा की थी यह कार

पूरे विभाग में ही चर्चा है कि यह कार एक दारोगा जी की थी। अक्टूबर में ही कारखास उक्त कार को लेकर एनसीआर गए हुए थे। वहां पर इन थाना प्रभारी का घर है। थाना प्रभारी ने इन्हे कारखास को एक बैग दिया था। इसे यह कारखास उनके घर पर देकर आया था।

इस बैग में क्या था, पुलिसकर्मियों में इसकी भी तरह-तरह की चर्चा हैं।हालांकि इस थाना प्रभारी चर्चा करने वालों से भी स्पष्ट कर चुके हैं कि बैग में केवल उनके कपड़े थे। वहीं पुलिसकर्मी इस कार के डैश बोड पर बिखरी नोटों की गड्डियों पर सवाल उठा रहे हैं कि वह आखिर किसकी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here