Aligarh News: अलीगढ़ में चौकी के अन्दर सिगरेट के छल्ले उड़ाते दिखे प्रभारी, तस्वीर एसएसपी तक पहुंची बैठ गई जांच!

0
1256

AIN NEWS 1 अलीगढ़: Aligarh News उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सिविल लाइन थाना की अतरौली गेट चौकी के प्रभारी रहे सचिन कुमार की चौकी के अंदर ही सिगरेट पीने की एक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर काफ़ी ज्यादा प्रसारित हुई है। इस पूरे मामले में एसएसपी ने इस मामले की सीओ तृतीय को जांच सौंपी है।

जान ले वर्दी में चौकी के अन्दर कश लगाते आ रहे हैं नजर

जान ले इस तस्वीर में वर्दी पहने दारोगा सचिन कुमार सिगरेट में कश लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी टोपी भी उनके सामने मेज पर रखी है। इनके साथ में एक व्यक्ति और नजर आ रहा है। लेकिन, उसका चेहरा इस तस्वीर में साफ़ नहीं दिख रहा है। इस पर सभी लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी काफ़ी सवाल उठाते हुए अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी हैं।

यह पूरा मामला मंगलवार शाम को ट्वीट के माध्यम से ही यह मामला एसएसपी तक पहुंचा। इसके बाद ही इसकी जांच बिठाई गई। के आख़िर यह तस्वीर कब की है और इस दारोगा के साथ कौन कौन है। इस बारे में भी जानकारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here